RBI गवर्नर शक्तिकांत दास LIVE: 2020 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी मंदी का साल-RBI Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das Press Confrence LIVE Coronavirus Lockdown Impact Economy Package | business – News in Hindi
इकोनॉमी को वापस पटरी पर लाने के लिए आरबीआई (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की साल 2020 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे खराब रहने वाला है.
इकोनॉमी को वापस पटरी पर लाने के लिए आरबीआई (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की साल 2020 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे खराब रहने वाला है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि देश के मौजूदा समय में विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है. हालांकि, मार्च में देश के एक्सपोर्ट की हालात बेहद खराब रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने कोरोना के कहर से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया था.
वहीं, RBI ने मार्च के अंत में ब्याज दरों (रेपो रेट) में 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया. अब यह घटकर 4.4 फीसदी पर आई गई है. इसके बाद ही आम लोगों की EMI में कमी आई है. इसके अलावा बैंकों ने तीन महीने तक EMI नहीं चुकाने की छूट भी ग्राहकों को दी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 10:08 AM IST