सावधान! आंखों के आंसूओं से भी फ़ैल सकता है कोरोना? लाल होना भी है संक्रमण का एक लक्षण – Can Coronavirus spread through eye tears Redness is also a symptom of infection | nation – News in Hindi


अगर हो रही है आंखों में खुजली और लाल तो तुरंत कराएं कोरोना की जांच
कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि आंखों का लाल (red eyes) होना भी इस वायरस के संक्रमण का एक लक्षण हो सकता है.
आंखों लाल होना भी है कोरोना का लक्षण
अमेरिकन एकैडमी ऑफ ऑप्थलमोलॉजी ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि वायरस के संक्रमण की वजह से कंजेक्टिवाइटिस हो सकता है. इसमें आंखों में जलन के साथ आंखें लाल हो जाती हैं. वाशिंगटन के किर्कलैंड में कोरोना का इलाज कर रही चेल्सी अर्नेस्ट नर्स का कहना है कि कोरोना से संक्रमित लगभग व्यक्तियों की आंखें के लाल होने का लक्षण देखा गया है.
ये भी पढ़ें: खुलासा! राष्ट्रपति जिनपिंग ने 7 दिन तक चुपचाप रहकर चीन में फैलने दिया कोरोनाइन लक्षणों से होता है कोरोना
हालांकि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने आंखों का लाल होना, कोरोना वायरस से संक्रमित होने का लक्षण नहीं बताया है. लिस्ट में ऐसे किसी लक्षण की बात नहीं की गई है. गाइडलाइन में कहा गया है कि बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण हो सकता है. छाती में दर्द और होठों का नीला पड़ना भी संक्रमण का लक्षण हो सकता है.
38 रोगियों पर किया गया शोध
अमेरिकी विशेषज्ञों ने इस बात कि जानकारी दी है कि पिछले दिनों चीनी शोधकर्ताओं द्वारा हुए शोध में भी यह माना गया कि कोरोना आंखों के आंसूओं से भी फ़ैल रहा है. यह शोध बाकायदा कोरोना वायरस के 38 रोगियों पर किया गया है और इसमें पाया गया है कि लगभग एक दर्जन संक्रमित व्यक्तियों की आंखें लाल रंग की हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: CNN के एंकर की पत्नी को हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 9:32 AM IST