18 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि का दैनिक राशिफल (Aries Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है भाग्य से अधिक कर्म को प्रधानता दीजिए अच्छा रहेगा ।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु एकाग्रता की कमी आपकी चिंता का कारण रहेगी ।आय में वृद्धि होगी लेकिन व्यय अधिक रहेगा।श्री हनुमान बाहुक का पारायण कीजिए और केसर तिलक लगाइए लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 5 अशुभ 6
वृषभ आज का राशिफल (Taurus Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु घरेलू झंझट समस्या का कारण रहेंगे इसलिए धीरज रखिए और एकाग्रता बनाए रखें परिस्थितियां शीघ्र परिवर्तित होंगी ।आपका परिश्रम आपको सफलता और सम्मान दोनों दिलाएगा।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें और ॐ नमः शिवाय का जप करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा क्रीम ।शुभ अंक 3 अशुभ 4
मिथुन आज का राशिफल (Gemini Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास बनाए रखें धीरज से काम लीजिए शत्रु भी आपके मित्र बन जाएंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी जिसका उत्तम परिणाम मिलेगा आपको।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।श्री गणेश कवच का पाठ करें और ॐ गं गणपतये नमः का जप करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 7 अशुभ 9
कर्क आज का राशिफल (Cancer Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन हानि संभव है ।जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन खानपान संयमित रखें परहेज आवश्यक है ।विदेश से अच्छा समाचार मिलेगा आपको ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें और दूध का दान करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6
सिंह आज का राशिफल (Leo Today’s Horoscope)
दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा लेकिन छुपे हुए शत्रु समस्या उत्पन्न कर सकते हैं अतएव सावधानी आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी ।श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 7
कन्या आज का राशिफल (Virgo Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे व पुराने मित्रों से मुलाकात यादगार रहेगी तथा नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे और लाभ भी प्राप्त होगा।संतान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ।श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं लाभ होगा ।शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 2 अशुभ 9
तुला आज का राशिफल (Libra Today’s Horoscope)
आपका दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन खानपान संयमित रखें ।पारिवारिक विवाद से बचें ।जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढाएगा ध्यान रखें ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें और ॐ नमः शिवाय का जप करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 9
वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio Today’s Horoscope)
दिन ठीक नहीं है, आर्थिक दिक्कत व कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शत्रु कमजोर होंगे कारोबार मध्यम रहेगा ।माता से मधुर संबंध रहेंगे ।नवीन वाहन का सुख प्राप्त होगा ।संतान पक्ष से विरोधाभास संभव है ध्यान रखें ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6
धनु आज का राशिफल (Sagittarius Today’s Horoscope)
मित्र बंधुओं के सामंजस्य से लंबित कार्य पूरे होंगे आर्थिक विकास होगा लेनदेन में सावधानी रखें यही ठीक रहेगा ।परिश्रम अधिक करना होगा परंतु पूरा सम्मान आपको प्राप्त होगा।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको ।श्री गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 7
मकर आज का राशिफल (Capricorn Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा लेकिन निवेश करने के पहले भली प्रकार से जांच-पड़ताल कर लीजिए और व्यय पर नियंत्रण आवश्यक है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। श्री महाकाली सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा और काले तिल का दान करें। शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 6 अशुभ 4
कुंभ आज का राशिफल (Aquarius Today’s Horoscope)
मीन आज का राशिफल (Pisces Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।अनावश्यक विवाद से साझेदारी संबंध अच्छे नहीं रहेंगे ध्यान दीजिए ।माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, गौ माता की सेवा आपको मनवांछित लाभ प्रदान करेगी ।श्री रामचरित मानस का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 6
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100