COVID 19 Update: दिनों-दिन बिगड़ रहे इंदौर के हालात, 146 Corona Positive मिले, 8 की मौत 146 more corona positive cases found in indore nodss | indore – News in Hindi


इंदौर में कोरोना के बिगड़ते हालात ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को फिर कोरोना के ताज़ा हालात की भोपाल में समीक्षा की. (सांकेतिक फोटो)
24 घंटे में 256 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों (Corona Positive)की पहचान हुई है. अब शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 842 पहुंच गया है.
दो व्यापारी भाईयों की मौत
कोरोना से पीड़ित इंदौर के सराफ बाजार के दो व्यापारी भाईयों ने दम तोड़ दिया. दोनों की पहचान घनश्याम तिवारी और मनीष तिवारी के तौर पर हुई है. दोनों ने सिर्फ 15 मिनट के अंतराल में ही दम तोड़ दिया. वहीं इसी परिवार का 12 साल का बच्चा भी अस्पताल में भर्ती है. तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार के दस लोगों के भी सैंपल लिए गए थे.
शिवराज सिंह चौहान ने की इंदौर के हालात की समीक्षाइंदौर में कोरोना के बिगड़ते हालात ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को फिर कोरोना के ताज़ा हालात की भोपाल में समीक्षा की. इसमें फोकस इंदौर पर ही था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘हम इस लड़ाई को जल्द ही जीतेंगे और इंदौर देश में आदर्श स्थापित करेगा’. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट की रणनीति पर काम किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान और सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि भी मौजूद थे.
सूबे के हाल खराब
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक यहां इसके 1164 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गुरुवार रात जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 55 लोगों की इस कारण जान जा चुकी है.
इनपुट ः अरुण त्रिवेदी
ये भी पढ़ेंः MP में 1100 के पार हुए कोरोना मरीज लेकिन जांच किट और पीपीई की भारी कमी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 6:51 AM IST