विधायक देवेन्द्र ने सुनी नागरिकों की समस्या
भिलाई। नगर निगम के महापौर व भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव से आज आम नागरिकगण अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पहुंँचे। यादव से मिलकर मुख्य रुप से नागरिकों की माँंगों में पानी, बिजली, प्रधानमंत्री आवास, अटल आवास के निर्माण के साथ-साथ संपत्तिकर कम करने, पेंशन, राशनकार्ड, राशनकार्ड में नाम जोडऩे, मुख्यमंत्री सहायता योजना का लाभ दिलाने तथा मोतियाबिन्द का ईलाज के दौरान स्मार्ट कार्ड से लाभ न मिलना नागरिकों की प्रमुख समस्या थी। इसके साथ ही अवैध निर्माण पर रोक लगाने, नया स्मार्ट कार्ड बनाने, वार्ड 35 में मोटर पम्प काफी दिनों से खराब है जिससे पानी की समस्या अधिक हो गई है कि, शिकायत भी की गई। जिसपर यादव ने जोन आयुक्त को बुलाकर उप अभियंता को नोटिस जारी करने हेतु कहा गया और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने की बात कही।
महापौर व विधायक के समक्ष कुल 32 आवेदन प्राप्त किये गये जिसमें जोन आयुक्त को शीघ्र निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। खुर्सीपार में हो रहे चोरी की शिकायत भी की गई जिसमें खुर्सीपार थाना के टीआई को बुलवाया गया और नाराजगी व्यक्त करते हुए एसपी से मोबाईल पर चर्चा कर नागरिकों को समझाईस दी गई शीघ्र ही क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाया जायेगा जिससे चोरी की समस्या से निजात मिल सके।