लॉकडाउन: रिश्तेदार के घर पर फंस गए थे बच्चे, पुलिसकर्मी ने घर पहुंचाया | Lockdown Children stranded at relatives house policeman rushed home | nation – News in Hindi
दो बच्चे लॉकडाउन के कारण फंस गए थे जिन्हें एक पुलिसकर्मी की सहायता से उनके परिवार तक पहुंचा दिया गया. (सांकेतिक तस्वीर)
लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ने के बाद बच्चे अपने घर जाने के लिए बेचैन थे. जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद बच्चों के माता पिता उन्हें लेने राज्य की सीमा पर ले आए.
घर जाने के लिए बेचैन थे बच्चे
बंद की अवधि बढ़ने के बाद बच्चे अपने घर जाने के लिए बेचैन थे. जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद बच्चों के माता पिता उन्हें लेने राज्य की सीमा पर ले आए. इससे पहले एक बीमार बच्चे को तत्काल पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचा कर संतोष कुमार प्रशंसा पा चुके हैं.
केरल में सबसे ज्यादा ठीक हुए लोगवहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए कम से कम 218 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और यह संख्या देश में सबसे अधिक है. विजयन ने कहा कि बुधवार को राज्य में इस वायरस से संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया. इस व्यक्ति को यह संक्रमण एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने से हुआ.
विजयन ने कहा, ‘‘केरल में कोविड-19 के ऐसे सबसे अधिक मामले हैं जो इलाज के बाद ठीक हुए हैं.” उन्होंने कहा कि हालांकि, इस महामारी के खिलाफ सख्ती जारी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उपचार के बाद सात लोगों को बुधवार को छुट्टी दी गई. इनमें से कासरगोड में चार, कोझीकोड में दो और कोल्लम में एक व्यक्ति को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.
केरल में कोविड-19 के अब तक 388 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 167 अभी भी संक्रमित हैं. कोविड-19 के दो मरीजों की मृत्यु हुई है. कम से कम, 97,000 लोग निगरानी में हैं जबकि 522 अस्पतालों में हैं.
ये भी पढ़ें-
नहीं मिल रहा था खून, मसीहा बनकर CRPF जवान ने बचाई कश्मीरी की जान
लॉकडाउन को लेकर सेना ने जारी किए अहम निर्देश, 3 मई तक होगा सख्त पालन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 4:35 PM IST