गांव के इन बच्चों ने बताया आखिर कोरोना संक्रमण से कैसे करें बचाव, जरूर देखें ये वायरल वीडियो | village boys demonstrate in video about how coronavirus covid 19 spreads | nation – News in Hindi
बच्चों ने वीडियो में बताया तरीका.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चा कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की सीख देता दिख रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे हाथ में कॉपी किताब लिए खड़े हैं. इनमें से एक बच्चा अध्यापक बना हुआ है. इन बच्चों के सामने जमीन पर कई लाल ईंट सीधी रखी हैं. इस दौरान अध्यापक बच्चा कहता है कि मान लो ये सब आदमी हैं.
This kid is a leader ? Look at the way he is giving the most powerful message about the importance of social distancing.Yes Sir we are following you ?#SocialDistancing #CoronaFighters #Covid19India via SM pic.twitter.com/gf2ToPgebb
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) April 16, 2020
अब एक आदमी से दूसरे आदमियों में कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है. वह एक ईंट गिराता है और सारी ईंट एक के बाद एक आपस में टकराकर गिर जाती हैं. इसके बाद वह दूसरे बच्चों को बताता है कि ऐसे कोरोना दूसरे लोगों में फैलता है.
इसके बाद एक बच्चा उससे पूछता है कि सर आखिर इस कोरोना से बचा कैसे जाता है. इसके जवाब में वह सभी ईंटों को फिर खड़ा करता है. फिर उन्हें गिराना शुरू करता है. लेकिन इस बार बीच से एक ईंट निकाल लेता है. ऐसे में आगे की ईंट गिरने से बच जाती हैं. दरअसल बच्चा कोरोना वायरस के प्रसार की चेन को तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग की सीख देता दिख रहा है. इसके बाद सभी बच्चे उससे संतुष्ट हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें:- COVID-19: फिरोजाबाद में सेनेटाइज कर रहे कर्मियों पर दबंगों का हमला, 3 गिरफ्तार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 5:35 PM IST