लॉकडाउन: 325 जिले संक्रमण मुक्त, 17 राज्यों के 27 जिलों से 14 दिन में नहीं आए नए केस | Lockdown 325 districts infection free new cases did not come in 14 days from 27 districts in 17 states health ministry | nation – News in Hindi


लॉकडाउन के परिणाम दिखना शुरु, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय
CoronaVirus: लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि गुरुवार को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12380 और मरने वालों की संख्या 414 हो गयी है. इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आये संक्रमण के 941 और मरीजों की मौत के 37 मामले भी शामिल हैं.
17 राज्यों के 27 जिलों से 14 दिन में नहीं आए नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन (बंद) के अब परिणाम मिलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण से प्रभावित हुए 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. इसी प्रकार पुडुचेरी के माहे जिले में पिछले 28 दिनों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
यहां दो सप्ताह से सामने नहीं आए नए केसउन्होंने कहा कि यह संक्रमण की श्रृंखला के टूटने का स्पष्ट प्रमाण है. लव अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण प्रभावित जिन जिलों में दो सप्ताह से एक भी मरीज नहीं मिला है, उनमें बिहार का पटना, पश्चिम बंगाल में नादिया, राजस्थान में प्रतापगढ़, गुजरात में पोरबंदर, गोवा में दक्षिणी गोवा, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत, जम्मू कश्मीर में राजौरी, उत्तराखंड में पौढ़ी गढ़वाल, छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव, कर्नाटक में बेल्लारी, केरल में वायनाड, हरियाणा में पानीपत और मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला शामिल है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 15 अप्रैल से तीन मई तक करने की घोषणा के बाद बुधवार को गृह मंत्रालय ने संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिले और 207 संभावित हॉटस्पॉट जिलों को चिह्नित कर इनमें सघन संक्रमण रोधी अभियान चलाने के राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा
लव अग्रवाल ने कहा कि 20 अप्रैल तक संक्रमण मुक्त 325 जिलों सहित देश के अन्य सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों का सख्ती से पालन और आकलन किया जा रहा है. अग्रवाल ने कहा कि देश में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है, यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर पिछले कुछ दिनों में 11.4 प्रतिशत से बढ़कर 12.02 प्रतिशत हो गयी है. इसके परिणाम स्वरूप अब तक 1498 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें बुधवार से अब तक स्वस्थ होने वाले 184 मरीज भी शामिल हैं.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 12380
उन्होंने बताया कि गुरुवार को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12380 और मरने वालों की संख्या 414 हो गयी है. इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए संक्रमण के 941 और मरीजों की मौत के 37 मामले भी शामिल हैं.
24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए
संवाददाता सम्मेलन में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के त्वरित परीक्षण (रेपिड टेस्टिंग) की दो किस्म की पांच लाख किट की आपूर्ति हो गयी है. देश में अब तक 2,90,401 कोविड-19 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में हुई 30,043 जांच शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत को चीन की दो कंपनियों से त्वरित एंटीबॉडी जांच किट समेत पांच लाख जांच किट की आपूर्ति हो गयी है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये किट त्वरित परीक्षण के लिए इस्तेमाल नहीं की जाएंगी बल्कि संक्रमण प्रभावित इलाकों में संक्रमण की निगरानी के लिए इनका इस्तेमाल होगा.
ये भी पढ़ें:-
कोरोना वायरस: चीन के धोखे का जवाब देगा भारत! सभी खराब PPE किट करेगा वापस
नेटवर्क 18 के #DisinfectToProtect कैंपेन के साथ जुड़े सैफ और करीना कपूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 7:02 PM IST