बीएसपी कर्मियों ने समाज सेवा में कायम की मिसाल
बीएसपी के कार्मिकों की संस्था जीई-फाउंडेशन गरीबों को पहुँचा रहे हैं मदद
तीन मई तक देवरी और मेढेसरा में फंसे सौ से अधिक मजदूरों को भोजन की ली जिम्मेदारी
भिलाई। वैश्विक संकट के समय भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक जहाँ इस्पात बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं, वहीं ये इस्पाती कार्मिकों के हाथ गरीबों के मदद के लिए उठ रहे हैं। सेल-बीएसपी के अनेक कार्मिकों ने कोविड-19 के इस संकटकाल में सैकड़ों परिवारों व गरीब बस्तियों में अन्नदान कर मानव सेवा के अपने इस्पाती इरादों को बखूबी प्रदर्शित कर रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है जीई-फाउंडेशन, जो बीएसपी कार्मिकों द्वारा गठित व संचालित है।
देश के लिए कुछ करने का मौका-श्री प्रदीप
बीएसपी कार्मिकों द्वारा गठित व संचालित जीई-फाउंडेशन ने गरीबों को सहायता पहुँचाने में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। इस संस्था के संयोजक व संयंत्र के रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) में कार्यरत् प्रदीप पिल्ले बताते हैं कि ईंट भ_ों और निर्माण कार्य में लगे लगभग 110 मजदूर लॉकडाउन के कारण धमधा तहसील के ग्राम मेढ़ेसरा और देवरी में फंसे हुए हैं। हमारी संस्था ने प्रशासन से अनुमति लेकर 3 अपै्रल से 3 मई, 2020 तक इन लोगों की खाने-पीने की व्यवस्था करने का जिम्मेदारी ली है। आज हमें अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है। गरीबों की सेवा करने का मौका मिला है। गरीबों के मन की व्यथा को अगर हम अपने प्रयासों से कुछ कम कर सके तो हम अपने आपको धन्य मानेंगे।
सेवा कार्य से मन को मिलता है सुकुन- संजय
सी संस्था से जुड़े टी एंड डी में कार्यरत् कार्मिक संजय मिश्रा ने बताया कि जीई-फाउंडेशन के माध्यम से हम इन श्रमिक परिवारों को चावल, दाल, आटा, तेल, आलू-प्याज, सब्जी-मसाले, नमक, साबुन और कुछ कपड़ों की भी व्यवस्था की है। इस कार्य को अंजाम देकर हमें सुकुन मिलता है।
सेवा कार्य से मिलती है आत्मिक शांति-विनोद
इसी प्रकार जीई-फाउंडेशन से जुड़े संयंत्र कर्मी तथा सीईडी में कार्यरत् के वी विनोद ने बताया कि हमें इस सेवा कार्य हेतु प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। यह कार्य एसडीएम दिव्या वैष्णव और तहसीलदार श्री राम कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस सेवा कार्य से जुड़कर मुझे आत्मिक शांति मिलती है।