खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बिना लायसेंस के संचालित दुकानदार तयशुदा कीमत पर बेंच रहे थे सामान

एसडीएम ने की दुकान को सील
दुर्ग। एसडीएम खेमलाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ आज ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्राम कुथरेल में एमआरपी से अधिक कीमत पर सामग्री बेचने और बिना लायसेंस दुकान चलाने को लेकर एक दुकान सील कराई और शुल्क भी लगाया गया। एसडीएम ने बताया कि एमआरपी से अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायत जहां से भी आ रही हैं वहां दबिश देकर सतत कार्रवाई चल रही है।