खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आवश्यक, समान राशनकार्ड देने में कई पार्षद कर रहे है कोताही,

निगम कर्मचारियों द्वारा कराया जाये वितरण-जग्यासी

भिलाई। जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष जग्यासी ने संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर समान राशन कार्ड वितरण प्रक्रिया को बदलने की माँग की है। उन्होंने कहा कि, पूरे दुर्ग जिले से लागातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि, राशन कार्ड नहीं मिल रहा और पार्षद लोग बार-बार गुमराह कर रहे हैं व कार्ड देने में आनाकानी कर रहे हैं। जग्यासी ने संभाग आयुक्त से माँग की कि राशन कार्ड वितरण का काम निगम के कर्मचारियों द्वारा करवाया जाए क्योंकि कुछ पार्षद इस मामले में भी राजनीति कर रहे हैं और राशन कार्ड ऐसा दस्तावेज है कि, उसे निगम के बाहर के व्यक्ति के पास नहीं होना चाहिए, अगर घूम जाता है या किसी व्यक्ति को नहीं मिल पाता है तो जवाबदार कौन होगा? वह व्यक्ति दुबारा बनाने के लिए निगम के चक्कर लगाता रहेगा। जग्यासी के अनुसार पार्षद एक राजनैतिक दल से संबंधित होता है और वार्ड में सभी दल के लोग निवासरत होते हैं दूसरे दल के लोग पार्षद के पास जाना नहीं चाहते व पार्षद भी लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं और राशन कार्ड पार्षद द्वारा बाटना सरासर गलत निर्णय है। इस वजह कई लोग पार्षदों के दफ्तरों में चक्कर लगा-लगा कर वापस आ रहे हैं। जबकि इस समय कोरोना वायरस प्रकोप के कारण हर परिवार को राशन कार्ड की आवश्यकता है जिससे वह चावल वगैरह ले पाएगा। वर्तमान परिवेश में निगम के कर्मचारी हर वार्ड में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण करें जिससे सही व्यक्ति के हाथों में उसका राशन कार्ड पहँुंच जाए और वह उसका उपयोग कर सकें।

Related Articles

Back to top button