शिवसेना सांसद का CM उद्धव ठाकरे को खत- कोरोना से लड़ रहे प्राइवेट डॉक्टर्स को दें इंश्योरेंस | Shiv Sena MP rahul shewale letter to CM Uddhav Thackeray to provide insurance to private doctors fighting against Corona virus | maharashtra – News in Hindi
शेवाले ने अपने खत में यह भी लिखा है कि सरकार इंश्योरेंस के साथ ही प्राइवेट डॉक्टर्स को पीपीई किट और मेडिकल उपकरण भी मुहैया कराए.
शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले (Shivsena MP Rahul Shevale) ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज कर रहे प्राइवेट डॉक्टर्स के लिए इंश्योरेंस की मांग की है.
सीएम का आभार किया प्रकट
राहुल शेवाले ने अपने पत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आभार प्रकट किया है. सांसद शेवाले ने राज्य सरकार और महा नगर पालिका के मिशन में शामिल होने की भी अपील की है. महाराष्ट्र में फिलहाल धारावी, अंटॉप हिल्स, चिता कॉम्पलेक्स, एम, जी और एफ प्रभाग में प्राइवेट डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ की जंग मे शामिल है.
मुंबई में 2000 से ज्यादा केसबता दें मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,043 पर पहुंच गई. शहर में मात्र छह दिन में संक्रमण के एक हजार नए मामले सामने आए. देश की आर्थिक राजधानी में 11 अप्रैल तक कोरोना वायरस के एक हजार मामले सामने आए थे. बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार रात से अब तक कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है जिसके बाद शहर में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई.
202 लोग हुए ठीक
गुरुवार को 21 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए जिसके बाद कोविड-19 के उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 202 हो गई. बीएमसी के अनुसार 299 लोगों को बीमारी की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के सबसे बड़े झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्र धारावी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई. धारावी क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के 86 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से नौ मरीजों की मौत हो चुकी है.
(भाषा के इनपुट सहित)
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट में भारत 55 देशों को भेज रहा है HCQ दवा, पाकिस्तान का नाम नहीं
अगर चीन ने बर्बाद नहीं किए होते ये 6 दिन तो कोरोना वायरस से बच सकती थी दुनिया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 11:00 PM IST