एसीसी जामुल में गणतंत्र दिवस मनाया गया
भिलाई। एसीसी लिमिटेड जामुल सीमेंट वर्कर्स में 70 वां गणतंत्र दिवस सभ्यता के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संयंत्र निदेशक वैभव दीक्षित थे। संयंत्र निदेशक वैभव दीक्षित ने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया। इस परेड में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, एसीसी अहेड मिडिल स्कूल, श्रम निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं गाइड की छात्र-छात्राएं तथा ईंगल हंटर व एसआईएस सेक्यूरिटी डाग स्क्वाड तथा डीएव्ही पब्लिक स्कूल का बैड ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सुरक्षा अधिकारी हरवीर सिंह ने परेड का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर डीएव्ही पब्लिक स्कूल, एसीसी मिडिल स्कूल तथा श्रम निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार पीटी का प्रदर्शन किया गया। बेस्ट परेड के लिए एससी मिडिल स्कूल की छात्राओं को ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर संयंत्र निदेशक वैभव दीक्षित ने दीर्घ सेवा पूर्ण कर चुके 7 कर्मचारियों का उनकी धर्मपत्नियों के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसीसी महिला क्लब द्वारा विशेष तौर पर अननपूर्णा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती संध्या रानी पुस्ती के साथ ही कालोनी की महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जामुल सीमेंट वक्र्स के एचआर हेड अनिल कुमार, अतुल दक्ता, अशित पुरी, सत्यनारायण दिगामर्ती, पिनाक पानी पांडे, नितिन यादव, तुलेन्द्र चौधरी तथा बड़ी संख्या में एसीसी के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।