शिवराज सिंह चौहान बोले, 23 मार्च तक MP में नहीं हुआ था कोई COVID-19 टेस्ट, अब रोज हो रहे 1200 – Shivraj Singh Chauhan said, there was no COVID-19 test in MP till 23 March, now getting 1200 daily | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि, प्रदेश में 23 मार्च तक कोविड-19 (COVID-19) का कोई टेस्ट नहीं किया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कोई प्रयोगशाला नहीं थी. आज, राज्य में हर दिन 1200 परीक्षण किए जाते हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि, प्रदेश में 23 मार्च तक कोविड-19 (COVID-19) का कोई टेस्ट नहीं किया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कोई प्रयोगशाला नहीं थी. आज, राज्य में हर दिन 1200 परीक्षण किए जाते हैं.
No testing was done in the state till 23 March as there was no lab here. Today, 1200 tests are conducted in the state every day. Also, we are sending samples to labs in Delhi and Noida for testing: Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh CM pic.twitter.com/AaMWR2Zwqy
— ANI (@ANI) April 16, 2020
इंदौर में प्रति 10 लाख लोगों पर 2100 परीक्षण
शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि इंदौर में, प्रति 10 लाख लोगों पर 2100 परीक्षण किए जा रहे हैं. शहर को 11 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और पूरे शहर में सर्वे किया जा रहा है. इंदौर में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर अब तक 3.90 लाख लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा चुका है.
In Indore, 2100 tests being done per 10 lakh people. The city has been divided into 11 zones and survey being conducted. Health survey of 3.90 lakh people has been conducted in Indore till now: Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh CM pic.twitter.com/zt8bYep2i3
— ANI (@ANI) April 16, 2020
इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 707
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक यहां संक्रमितों की संख्या 707 तक पहुंच गई है. दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में से गुरुवार सुबह दूसरी रिपोर्ट आई है, जिसमें 110 पॉजिटिव मरीज और मिले हैं. दूसरी तरफ, दूसरे राज्यों से इंदौर आए 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी एक होटल में ठहरे हुए थे. होटल को सील (क्वारंटाइन) कर दिया गया है. इस तरह इंदौर में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 121 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली की रिपोर्ट में बुधवार को 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. शहर में अब तक 39 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है और 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 230 पॉजिटिव संक्रमण मिलने का रिकॉर्ड बन गया है. गुरुवार को इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 707 पहुंच गई जो प्रदेश में सबसे अधिक है. इसमें 586 पहले के संक्रमित मरीज़ शामिल हैं. 110 मरीज़ दिल्ली के लैब में की गई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढे़ं –
COVID-19: फिरोजाबाद में सेनेटाइज कर रहे कर्मियों पर दबंगों का हमला, 3 गिरफ्तार
COVID-19: राजस्थान में संक्रमण के 28 नए केस, कुल मामले 1104 हुए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 8:28 PM IST