छत्तीसगढ़

कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया राशि ।।

।। कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया राशि ।।

।। कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- प्रदीप रजक

कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से आज हम सभी देश- विदेश के लोग बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। इससे पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति प्रभावित ही नहीं हुआ है, बल्कि पूरी तरह से चरमरा गई है । ऐसी स्थिति में देश- विदेशों में बड़े- बड़े दानदाता अपने- अपने स्तर पर विभिन्न कोष में राशि जमा कर प्रभावितों

 

के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसी ही एक स्थिति भाजपा मंडल कुंडा के सदस्यों के साथ ही साथ मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न किसानों ने भी सोशल डिस्टेंस एवं लाक डाउन का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा पर एक दूसरे को मोबाइल

 

 

के माध्यम से संपर्क में लेकर छोटी सी राशि जमा कर प्रधानमंत्री कोष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कुंडा के कियोस्क शाखा संचालक पिंटू चंद्राकर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 21,551 रु. जमा कर अपनी सहृदयता का परिचय दिया है। जमा करने वालों में भाजपा मंडल कुंडा के सदस्यों के साथ ही साथ क्षेत्र के धरतीपुत्र किसान भाई एवं इनकी बातों को सुनकर समझकर और उनसे प्रभावित होकर पढ़ने वाले बच्चे भी अपने गुल्लक को तोड़कर सहर्ष अपनी राशि अपने पालकों के माध्यम से इस फंड में जमा कराई । जमा कराने वाले में से रूखमणी छात्रा, देवेंद्र, चूड़ामणि,खुशबू छात्र, जगदम्बा चन्द्रसेन छात्रा, श्रीमती समुंद् सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया, मुकेश ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंडा, यशवंत चंद्राकर किसान नेता, कृष्णा चंद्राकर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुंडा, जेठू राम निर्मलकर सरपंच छितापार कला, कपिल चंद्राकर किसान, श्रीमती कुँवरिया बाई चंद्राकर समाज सेविका एवं किसान, पुरुषोत्तम निर्मलकर, तुलेंद्र कुर्रे , महेंद्र धृतलहरें, नंदलाल चंद्राकर, महेश्वर साहू सरपंच कुंडा , गिरीश चंद्राकर सरपंच खरहट्टा, दिनेश मिश्रा अध्यक्ष किसान मोर्चा के साथ ही साथ ग्राम केसलमरा, नवापारा, सेन्हाभाटा, खमहरिया, भरेवा पुरण, कोलेगांव आदि से अधिक से अधिक लोग जुड़कर थोड़ी-थोड़ी राशि से अपनी समाज सेवा के भावना का प्रदर्शन करते हुए सेवा का परिचय देते हुए उक्त राशि कोविड-19 कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए जमा कराई

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button