देश दुनिया

गुजरात में बीते 12 घंटे में सामने आए 105 नए मामले, 3 की मौत, कुल 871 संक्रमित | cronavirus patients out of 871 in Gujarat with 105 new cases 36 deaths | nation – News in Hindi

गुजरात में बीते 12 घंटे में सामने आए कोरोना 105 नए केस, 3 की मौत, कुल 871 संक्रमित

गुजरात में 105 नये मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 871 हुई (फाइल फोटो)

राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात (Gujarat) में बीते 12 घंटे में सामने आए 105 नये मामलों में 42 संक्रमित अकेले अहमदाबाद से हैं, जबकि 35 नये संक्रमित सूरत के हैं.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में बीते 12 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 105 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 871 हो गई. राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में इस अवधि के दौरान तीन कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है.

उन्होंने बताया कि अब तक 64 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रवि ने बताया कि बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 12 घंटे की अवधि में सामने आए 105 नये मामलों में 42 संक्रमित अकेले अहमदाबाद से हैं जबकि 35 नये संक्रमित सूरत के हैं. उन्होंने बताया कि इनके अलावा आणंद जिले में 8, वडोदरा जिले में 6, बनासकांठा और नर्मदा जिले में चार-चार, राजकोट जिले में 3 और गांधीनगर, खेड़ा एवं पंचमहल जिले में एक-एक मामला सामने आया है.

बीते 12 घंटें में तीन लोगों की मौत

रवि ने बताया कि अधिक मामले इसलिए आ रहे हैं क्योंकि चिह्नित अत्याधिक संक्रमित स्थानों पर गहन निगरानी और जांच की जा रही हैं. इनमें पुराने अहमदाबाद के वे इलाके भी शामिल है जहां पर 21 मार्च से कर्फ्य लागू है. राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि जिन लोगों की गत 12 घंटे में मौत हुई है उनमें कच्छ के रहने वाले 62 वर्षीय पुरुष, बोटाड निवासी 80 वर्षीय पुरुष और अहमदाबाद की 60 वर्षीय महिला शामिल है.गुजरात के 10 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में गत 12 घंटे में सबसे अधिक मामले अत्याधिक संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित जुहापुरा, जमालपुर, बेहरामपुरा, दानलीमाडा, बोडकदेव, गोमतीपुर और मेघनीनगर से आए हैं. रवि ने बताया कि गुजरात के 33 जिलों में से 10 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित पाए गए 871 मामलों में अधिकतर पांच जिलों- अहमदाबाद (492), वडोदरा (127), सूरत (86), राजकोट (27), भावनगर (26)- से हैं.

राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान करने के लिए अब तक 20,204 लोगों की जांच की है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक 10 लाख लोगों में 267 लोगों की जांच की गई है जो राष्ट्रीय औसत 177 प्रति दस लाख से कहीं अधिक है.

(भाषा इनपुट के साथ)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 7:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button