कोरोना मुक्त कांकेर जिला के अभियान में स्काउट गाइड अग्रणी भूमिका
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कोरोना मुक्त कांकेर जिला के अभियान में स्काउट गाइड अग्रणी भूमिका मे…………….. कांकेर… भारत देश के विभिन्न राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण महामारी के फैलाव को रोकने हेतु शासन प्रशासन लगातार आम जनों को प्रेरित कर रही है इस दिशा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स प्रवीर चंद्र भंजदेव रोवर ओपन क्रू चारामा के सदस्यगण ओमपुरी गोस्वामी रविकांत चेतन पटेल
पंकज यादव महेंद्र बाग मरिया रोवरो के द्वारा आवास पारा कोटेला चारामा एवं रानी डोगरी में अभियान चलाकर आज जागरूकता का संदेश दिया गया दीवारों पर नारा लेखन घरों पर रहने मास्क पहनने एवं हाथों को संक्रमण रहित करने शासन प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने इस ग्रुप के द्वारा लगातार जिले के विभिन्न विकासखंड के ग्रामों में कोरोंना मुक्त जिला बनाने हेतु तत्परता से जागरूकता अभियान संचालित कर शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं माननीय विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एंड गाइड के दिशा निर्देश पर एवं श्री कैलाश सोनी जी राज्य सचिव भारत स्काउट एंड गाइड के मार्गदर्शन में यह कार्य पूरे छत्तीसगढ़ सहित कांकेर जिले में भी बृहद रूप से आयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त ने दी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100