पिता से बदला लेने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहती थी: एक बेटी का मार्मिक Suicide Note | Wanted to take revenge of father by joining police: Suicide note of a daughter | agra – News in Hindi


किशोरी ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
घटना के दिन भी पिता ने घर में मारपीट की जिसके बाद दसवीं क्लास में पढ़ने वाली किशोरी ने दूसरी मंजिल पर जा कर कमरे में फंदे से लटकर खुदकुशी (suicide) कर ली. खुदकुशी से पहले किशोरी ने सुसाइड नोट (suicide note) लिखा जिसको एक तमंचे के नीचे दबा कर रख दिया.
आए दिन मारपीट करता था पिता
खुदकुशी से पहले किशोरी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें बेहद दिल को हिला देने वाली बातें लिखीं हैं. यहां तक कि वो अपने पिता से बदला लेने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहती थी लेकिन पहले ही जिन्दगी से हार गई. रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी के पिता अमर सिंह ने दूसरी शादी की थी. 25 साल पहले अमर सिंह की पहली पत्नी और 3 बच्चों की आग में जलकर मौत हो गयी थी. उस समय भी अमर सिंह पर हत्या का आरोप लगा था लेकिन मामला रफा-दफा हो गया था. कुछ समय बाद अमर सिंह ने दूसरी महिला यानि मृतका की मां से शादी कर ली. दूसरी पत्नी से भी अमर सिंह तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा पैदा हुआ. अमर सिंह पर आरोप है कि वो आये दिन घर में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं अमर सिंह पर ये भी आरोप है कि उसके दूर-दराज के रिश्ते के भाई भी घर में आते थे और घर में ही शराब पीकर तांडव किया करते थे. घर में अक्सर शराब की पार्टियां चला करती थीं और बच्चों के साथ भी मारपीट होती थी. घर के माहौल से तीनों भाई-बहन दुखी रहते थे.
आरोपी पिता हिरासत मेंरिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन भी पिता ने घर में मारपीट की जिसके बाद दसवीं क्लास में पढ़ने वाली किशोरी ने दूसरी मंजिल पर जा कर कमरे में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले किशोरी ने सुसाइड नोट लिखा जिसको एक तमंचे के नीचे दबा कर रख दिया. सुसाइड नोट पढ़ कर सबके पैरों के तले जमीन खिसक गई. किशोरी घर की कलह से आज़िज़ आ चुकी थी उसने ने लिखा था कि वह पुलिस में भर्ती होना चाहती थी ताकि वह अपने पिता से बदला ले सके. लेकिन आए दिन होने वाली पारिवारिक कलह से उसका हौसला टूट गया और उसने आत्महत्या कर ली. सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया तमंचा अमर सिंह का लगता है और जिस तरह से किशोरी का सुसाइड नोट मिला है उसके मद्देनजर अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है और इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: मुरादाबाद में 17 लोगों पर NSA, यूपी में अब तक 776 कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 6:12 PM IST