इंदु लिटिल चैम्पस के खिताब पर शंकराचार्य हुडक़ो ने किया कब्जा

इंदू आईटी स्कूल का तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन
भिलाई। इंदु आईटी स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय चलने वाले दी लिटिल चैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट में के समापन अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एस.एम.उमक व मैडम मीनल उमक ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस फायनल मैच में शंकराचार्य हुडक़ो ने श्री शंकरा सेक्टर 10 को 40 रनों से आलऑउट किया और बिना विकेट गवांए शंकराचार्य हुडक़ो ने ये मैच जीत कर दी लिटिल चैम्पस क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर बेस्ट बोलर, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट अनुशासन टीम मैन ऑफ दी मैच के रेफरी और कोच का भी सम्मान किया गया। यहां ये बताना लाजमी होगा कि तीन दिवसीय इस टेनिस बाल प्रतियोगिता में दुर्ग भिलाई के 14 स्कूलों के खिलाडिय़ों ने इस मैच को खेला और खेल का भरपूर आनंद इन तीन दिनों में उठाया। इस तीन दिन के आयोजन में स्कूल के स्पोस्र्ट इंचार्ज संतोष भारद्वाज व स्कूल के प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव व यशोवर्धन उमक, श्री चौहान सर व स्कूल के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।