वरिष्ठ पत्रकार के परिवार पर गलत सोच के साथ हमला करना काफी निंदनीय एवं चिंता जनक है।दरअसल यह बर्ताव इंसानियत को ही शर्मशार कर देने वाला है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बिलासपुर एक तरफ लोगो को धारा 144 और लॉकडाउन का पालन कराने पुलिसकर्मी चौक चौराहों में मुस्तैद है,तो वही दूसरी तरफ डाक्टर भी कोरोना संक्रमितों का इलाज करने दिन रात एक कर रहे है,ना खाने का ठिकाना न घर जाने समय।
यही हाल मीडियाकर्मियों का भी है जो अपने परिवार की परवाह किए बिना आमजन तक सही जानकारी पहुंचाने अपने कर्तव्यों का पालन रहे है।ये सिर्फ इस लिए ड्यूटी कर रहे ताकि सभी अपने परिवार के साथ घर मे सुरक्षित रह सकें,और सही जानकारी पा सके।क्या ये इंसान नही क्या इन्हें अपने परिवार की चिंता नही अगर ये सब भी अपनी ड्यूटी छोड़ कर घर मे बैठ जाए तो ज़रा सोचिए क्या होगा।
शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव करते है और डॉक्टरों के ऊपर थूकते है।इतना ही नही हद तो तब हो गई जब एक फोटोग्राफर के घर घुसकर आसपास के पड़ोसी फोटोग्राफर के परिवार वालों को इस लिए बेरहमी से पिट दिए,,क्योंकि उसके पिता पूरे शहर घूमकर फोटोग्राफी करता है,,जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है।दरअसल यह पूरा मामला थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत का है,,जहां निवासरत नवभारत गोपी नाथ डे का पूरा परिवार घर पर ही था,,तभी आसपास के पड़ोसी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा नवभारत के वरिष्ठ फोटोग्राफर के परिवार के ऊपर हमला कर दिया गया।बीच बचाव में आये गोपीनाथ डे के पुत्र शुभम डे की भी असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह पिटाई कर दी।इस तरह एक वरिष्ठ पत्रकार के परिवार पर गलत सोच के साथ हमला करना काफी निंदनीय एवं चिंता जनक है।दरअसल यह बर्ताव इंसानियत को ही शर्मशार कर देने वाला है।घटना में घायल हुए शुभम डे को गंभीर रूप से चोटें आयी है,,जिसका गहन इलाज के साथ साथ सिटी स्कैन भी सिम्स प्रबंधन द्वारा कराया गया है।वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी नामजद पड़ोसियों सचिन दत्ता,रवि दत्ता, सौरभ दत्ता और चन्दना दत्ता पर 188, 452, 427, 294, 323, 506, 34 गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बिलासपुर प्रेस क्लब ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है, जिस पर ज्ञापन लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने मीडिया कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100