COVID-19: धारावी में संक्रमण के 11 नए मामले, झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमितों की संख्या 71 हुई – COVID-19: 11 new cases of infection in Dharavi number of infected in slum area 71 | maharashtra – News in Hindi


धारावी में मिले 11 नए मामले
मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) झुग्गी-बस्ती में गुरुवार को 11 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.
मुंबई में संक्रमितों की संख्या
धारावी में अभी तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 107 नए मामले मिलाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1863 हो गई. दादर इलाके में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है जिनमें एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर और छह नर्स शामिल हैं. धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है. इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं.
11 more #COVID19 cases reported in Dharavi, Mumbai, taking the total number of coronavirus positive cases in the area to 71: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/GmU4qTvQDY
— ANI (@ANI) April 16, 2020
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: Covid के 165 नए मामले, जूहु पुलिस थाने का एक कॉन्सटेबल भी संक्रमित
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 2916 हो गई है. बुधवार को एक अस्पताल के 10 और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले. वहीं, एशिया की सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में 5 नए मरीज मिलने से यहां संक्रमितों की संख्या 60 हो गई. यहां कोरोना से 7 लोगों की जान भी जा चुकी है. इस बीच पुणे में 24 घंटें में कोरोना पॉजिटिव के 56 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान पुणे में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
एक रिसर्च से पता चला है कि महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत या 1646 मरीजों की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है जबकि 684 अन्य की आयु 50 से 60 के बीच है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी. आंकड़े के विश्लेषण से यह पता चलता है कि 50 से अधिक आयु समूह के लोगों को इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित बुजुर्ग महिला को 30 घंटे तक अस्पताल की पार्किंग में कराया इंतजार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 2:44 PM IST