छत्तीसगढ़
सुरक्षा बलों को जान से मारने की उद्देश्य से 05 KG का कूकर बम लगाया गया था जिला पुलिस टीम ने डिफ्यूज किया गया

सुरक्षा बलों को जान से मारने की
उद्देश्य से 05 KG का कूकर बम लगाया गया था जिला पुलिस टीम ने डिफ्यूज किया गया ।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर जिले के थाना परतापुर छेत्र मे कल दिनाँक 15.04.20 को थाना परतापुर के महला BSF कैम्प के एरिया अन्तर्गत ग्राम मूसरघाट में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत एवं हानि
पहुचाने के उद्देश्य से 05 KG का कूकर बम लगाया गया था ,जिसे मौके पर सतर्कता बरतते हुए BSF एवं जिला पुलिस काँकेर की टीम ने डिफ्यूज कर नष्ट कर दिया , इस प्रकार से फिर एक बार नक्सलियों की मनसूबे को पुलिस बल द्वारा असफल किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100