देश दुनिया

165 new cases of covid19 in Maharashtra 3081 infected as on 16th april noon | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,081 | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 165 नए मामले, जूहु पुलिस थाने का एक कॉन्सटेबल भी संक्रमित

महाराष्ट्र में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार

महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 107 मामले मु्ंबई शहर से और 19 पुणे से सामने आए.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम से कम 165 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 3,081 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 107 मामले मु्ंबई शहर से और 19 पुणे से सामने आए.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 11 नए मामले नागपुर, 13 ठाणे, चार-चार पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) और मालेगांव (नासिक), दो-दो नवी मुंबई और वसई-विरार (पालघर) और एक-एक मामला अहमदनगर, चंद्रपुर तथा पनवेल (रायगड) से सामने आया.

कॉन्स्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि
वहीं मुंबई में जुहू पुलिस थाने के एक कॉन्स्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल के सम्पर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कांदिवली का रहने वाला यह कॉन्स्टेबल पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने की वजह से छुट्टी पर था. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसकी जांच की गई और बुधवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि उसका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंड्रीनाथ वावहल ने कहा, ‘कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसके सम्पर्क में आए सात-आठ अधिकारियों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे.’ इस महीने कुरार पुलिस थाने का एक उप-निरीक्षक भी वायरस से संक्रमित पाया गया था.

यह  भी पढ़ें:

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 1:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button