प्रयागराज: लॉक डाउन के दौरान भूखे और जरूरतमंदों की फोटो खींचने पर रोक, राहत सामग्री बांटने के लिए अनुमति जरूरी- COVID19 Prohibition of taking photographs of the hungry and needy people during lockdown Administration permission is necessary to distribute relief material uttar pradesh upas | allahabad – News in Hindi


प्रयागराज में बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए टीकरमाफी आश्रम के संत स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी आगे आए हैं. (File Photo)
प्रयागराज जिला प्रशासन (Prayagraj District Administration) के निर्देशों के अनुसार अब अगर किसी व्यक्ति या संस्था को राहत सामग्री बांटनी है तो वह कन्ट्रोल रूम नंबर 0532-2641577 और 0532-2641578 पर संपर्क कर सकता है या मोबाइल नंबर- 7376415228 पर भी कॉल कर सकता है.
प्रयागराज जिला प्रशासन ने राहत सामग्री बांटने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बना दी है. नई व्यवस्था के अनुसार व्यक्ति और संस्थाओं को राहत सामग्री बांटने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं सपर्क
अब अगर किसी व्यक्ति या संस्था को राहत सामग्री बांटनी है तो वह कन्ट्रोल रूम नंबर 0532-2641577 और 0532-2641578 पर संपर्क कर सकता है या मोबाइल नंबर- 7376415228 पर भी कॉल कर सकता है.यूपी में 748 हुए कोरोना संक्रमित
उधर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती दिख रही है. उत्तर प्रदेश अब तक 748 मरीज सामने आ चुके हैं. गुरुवार को आई लैब रिपोर्ट में 21 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें लखनऊ और उन्नाव में 1-1 मरीज मिला, जबकि आगरा में सबसे ज्यादा 19 आगरा पॉजिटिवी मरीज सामने आए हैं. शासन के अनुसार इन 748 मरीजों में से 500 से ज्यादा तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आए हुए लोग हैं. अभी तक यूपी के 44 जिलों में कोरोना का प्रकोप फ़ैल चुका है. प्रदेश में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.
इनपुट: सर्वेश दुबे
ये भी पढ़ें:
पीलीभीत: लॉकडाउन के दौरान शादी के सात फेरे लेने चला था दूल्हा, फिर…
UP COVID-19 Update: सूबे में 21 नए केस, अब तक 748 कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 12:02 PM IST