देश दुनिया

Covid-19: क्या कम हो रहा कोरोना का असर? मुंबई में नए मामलों में आई 35% की गिरावट | coronavirus mumbai records 35 percent fewer covid 19 cases lowest in 11 days | maharashtra – News in Hindi

Covid-19: क्या कम हो रहा कोरोना का असर? मुंबई में नए मामलों में आई 35% की गिरावट

24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 140 नए केस आए और सिर्फ 2 मरीजों की ही मौत हुई.

मुंबई में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 140 नए केस आए और सिर्फ 2 मरीजों की ही मौत हुई. वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के सिर्फ 17 नए केस मिले. उधर केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 12 हजार के पार हो गए हैं. देश में कोरोना का हर दूसरा केस महाराष्ट्र से आ रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या 2,916 हो गई है, लेकिन इस दौरान एक राहत की खबर भी आ रही है. दरअसल, बुधवार को मुंबई में कोरोना मरीजों के नए मामलों में 35 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो एक अच्छी खबर है.

24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 140 नए केस आए और सिर्फ 2 मरीजों की ही मौत हुई. ये दर मुंबई में पिछले 11 दिनों में सबसे कम है, क्योंकि कोरोना से देशभर में सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में ही हुई हैं. वहीं, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के सिर्फ 17 नए केस मिले, जो पूरे अप्रैल में किसी भी दिन का सबसे कम आंकड़ा बताया जा रहा है. उधर केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया.

अभी कितने संक्रमित हैं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,380 केस आ चुके हैं. इसमें से 1489 ठीक हुए हैं और 414 की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच बुधवार को देशभर में कुल 866 नए मरीज सामने आए. मंगलवार की तुलना में यह संख्या करीब 25 फीसदी कम है.महाराष्ट्र में 34 फीसदी कम मरीज
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे महाराष्ट्र में भी बुधवार को कम मरीज आए. कोविड-19 के नए मामलों में 34 प्रतिशत तक की कमी देखी गई. बुधवार को महाराष्ट्र में कुल 232 नए मामले सामने आए, जो पिछले 6 दिनों में सबसे कम थे.

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई गिरावट को लेकर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के मामलों में 34 फीसदी और मुंबई में 35 फीसदी की गिरावट आई है. उम्मीद है कि ये ट्रेंड आगे भी बना रहेगा.’

200 देशों में फैल चुका है कोरोना
बता दें कि कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है. अमेरिका और इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में स्थिति बेकाबू हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस लंबे वक्त तक मानव जाति का पीछा करता रहेगा. जब तक लोग वैक्सीन से खुद को सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक इस वायरस का प्रकोप जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:-

कोरोना से मरने वाले अलग दफनाए जाएंगे, दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बनाया Covid-19 कब्रिस्तान

बांद्रा स्टेशन पर भीड़ जुटाने के मामले में 9 और लोग गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का आरोप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 10:50 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button