देश दुनिया

अच्छी खबर! भारत की इन दो फर्मो ने शुरू किया एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट का प्रोडक्शन – covid 19- Two firms begin production of antibody rapid test kits in India | nation – News in Hindi

अच्छी खबर! भारत की इन दो फर्मो ने शुरू किया एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट का प्रोडक्शन

जल्द होगी 1 लाख आरटीके के पहले बैच की डिलीवरी

भारत की तीन में से दो कंपनियों ने कोविड-19 (COVID-19) के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट (Antibody Rapid Test Kits) का उत्पादन शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के लिए भारत की तीन में से दो कंपनियों ने कोविड-19 के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट (आरटीके) का उत्पादन शुरू कर दिया है. इन दोनों कंपनियों को फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों के लिए नेशनल रेगुलेटरी बॉडी सेन्ट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने विनिर्माण के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत सरकार ने चीन से आरटीके मंगाई थी. बताया जा रहा था कि पहले यह पांच अप्रैल को आने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डिलीवरी नौ अप्रैल कर दी गई. पर अभी तक भारत को इसकी डिलीवरी नहीं हुई है.

इन तीन कंपनियों में से दो को मिला लाइसेंस
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस महीने की शुरुआत में इन तीन कंपनियों, नई दिल्ली में मोहरा डायग्नोस्टिक्स, केरल में सरकारी स्वामित्व वाली HLL लाइफकेयर लिमिटेड और गुजरात में वोक्सटूर बायो लिमिटेड द्वारा निर्मित आरटीके के सैम्पलों को अप्रूव किया. जिसके बाद इन तीनों कंपनियों ने विनिर्माण लाइसेंस के लिए आवेदन किया जिसमें से दो को लाइसेंस जारी कर दिया गया है.

केरल और गुजरात की कंपनियों ने शुरू किया प्रोडक्शनलाइसेंस मिलने के बाद एचएलएल और वोक्सटूर ने उत्पादन कार्य शुरू कर दिया है. वर्तमान में इन किट्स की मांग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कम्पनियां 20 अप्रैल तक 1,00,000 आरटीके के पहले बैच की डिलीवरी कर देगी. वहीं वैंगार्ड के तीन हफ्ते के अंदर उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.

30 मिनट में आ जाती है रिपोर्ट
आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन- पोलीमरेज चेन रिएक्शन) से संक्रमण का पता लगाने में पांच घंटे लगते हैं, जिसका वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है. लेकिन वहीं आरटीके से परिणाम आने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है. हालांकि, ICMR के प्रोटोकॉल के प्रोटोकॉल के अनुसार आरटीके से प्राप्त हुए परिणाम की पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाता है.

ये भी पढ़ें: आयुष मंत्रालय ने बताया Immunity बूस्टर है काढ़ा, जानिए इसके और भी फायदे

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 10:45 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button