कोरोना से मरने वाले अलग दफनाए जाएंगे, दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बनाया Covid 19 कब्रिस्तान-Delhi Waqf Board built Covid 19 graveyard for corona positive dead body dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
(प्रतिनिधि फोटो)
दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) का कहना है कि जानकारी के अभाव में लोग कोरोना (COVID-19) से मरने वालों को कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली में यहां बनाया गया है Covid-19 कब्रिस्तान
दिल्ली वक्फ बोर्ड ने कोरोना से मरने वालों को दफनाने की परेशानी को दूर करते हुए रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क के पास जदीद कुरुस्तान के नाम से मशहूर कब्रिस्तान को कोविड-19 कब्रिस्तान बनाया है. यहां किसी भी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को दफनाया जा सकता है. बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि वह अपने सभी अस्पतालों को यह सूचित करे कि अगर किसी कोरोना पॉजिटिव की मौत होती है, तो वो रिंग रोड स्थित जदीद कुरुस्तान में शवों को दफन कर सकता है.
इसलिए आसानी से मिल जाएगी जमातियों की लोकेशनसूत्रों की मानें तो दिल्ली में तब्लीगी मरकज़ से जुड़े जमातियों को तलाशना अब मुश्किल नहीं होगा. जमाती घर में हों या मस्जिद में उनकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. दिल्ली सरकार की 13 हज़ार टीमें अब दिल्ली के हर मोहल्ले और कॉलोनी में कोरोना संक्रामित को तलाशने के लिए निकल रही हैं.
इसे कोरोना फुट वॉरियर्स कंटेंटमेंट एंड सर्विलांस टीम का नाम दिया गया है. इस टीम में पांच लोग होंगे. इसमें ज़्यादातर लोग स्थानीय होंगे. यहां तक कि दिल्ली पुलिस के बीट सिपाही को भी इसमें शामिल किया जाएगा. यह टीम घर-घर जाएगी. स्थानीय होने के चलते ये लोग आसानी से जानकारी जुटा सकेंगे. सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर और आशा वर्कर या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इसमें अहम रोल निभाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: मुंबई की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा, बताई 7 दिन पहले की यह बड़ी वजह
Covid 19: मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव! दो रिश्तेदार निकले पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 8:25 AM IST