Uncategorized

कार्यवाही नही करने पर लोगों ने किया मोहन नगर थाने का घेराव

सिकोलाबस्ती में एक दिन पहले हुई थी जमकर मारपीट की घटना

 

दुर्ग। सिकोलाबस्ती सांस्कृतिक भवन के पास एक दिन पहले हुए मारपीट के मामले में डेयरी संचालक लखन यादव व उसके दो भाई के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से नाराज वार्डवासियों ने बुधवार को मोहननगर पुलिस थाना का घेराव कर विरोध जताया। पुलिस से उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद ही क्षेत्रवासी वापस लौटे। ये लोग सिकोलाबस्ती वार्ड के पार्षद डी प्रकाश राव व पार्षद लता ठाकुर के नेतृत्व में थाने पहुँचे थे। पार्षद डी प्रकाश राव ने बताया कि सिकोला बस्ती स्थित सांस्कृतिक भवन में एक दिन पहले मानस गान का आयोजन किया गया था। यहाँ लखन यादव व उसके दो भाईयों ने मिलकर अभिलाषा मानस परिवार धार्मिक संस्था के सदस्य नंदलाल यादव व सुरेश ढीमर के साथ मारपीट की थी। घटना की शिकायत मोहननगर पुलिस थाने में की गई थी, लेकिन मारपीट करने वाले लखन यादव व उसके दो भाई के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, उल्टा लखन यादव की गलत शिकायत को पुलिस द्वारा महत्व दिया गया। जिससे पीडि़त नंदलाल यादव व सुरेश ढीमर को मारपीट के मामले में न्याय नहीं मिल पाया। पार्षद डी प्रकाश राव ने बताया कि लखन यादव व उसका भाई अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उसके बावजुद भी उन पर कार्यवाही के बजाय उनके गलत शिकायत को पुलिस द्वारा महत्व दिया जाना समझ से परे हैं। मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से सिकोलाबस्ती के लोगों में आक्रोश का माहौल था। जिनका गुस्सा बुधवार को थाने के घेराव के रूप में सामने आया। पार्षद डी प्रकाश राव व वार्डवासियों ने मारपीट करने वालों के  खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थाना घेराव के दौरान सिकोलाबस्ती के देवश्री साहू, खुशी निर्मलकर, लक्ष्मी साहू, उत्तरा यादव, कला ढीमर, राजन सिन्हा, मन्नू साहू, राकेश साहू, राजकुमार साहू, संजय सिंह एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button