देश दुनिया

कोरोना वायरस: मुंबई के धारावी में एक और मौत, अब तक 8 लोगों की गई जान, 60 लोग संक्रमित | coronavirus death toll rises to178 as One more died in Dharavi | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: मुंबई के धारावी में एक और मौत, अब तक 8 लोगों की गई जान, 60 लोग संक्रमित

धारावी में संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,687 केस हैं जिसमें से 2,250 एक्टिव केस हैं. इसमें 259 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 178 की मौत हो चुकी है.

मुंबई. मुंबई (Mumbai) के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी (Dharavi) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद धारावी में मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया है. धारावी में संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है. बुधवार को यहां पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. ये सभी नए मरीज धारावी के मुकुंद नगर इलाके से हैं, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है.’’ अब तक धारावी के आठ कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है. धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-बस्ती क्षेत्र है.

मुंबई में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दादर इलाके में दो वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नगर निकाय के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों संक्रमितों की उम्र क्रमश: 75 साल और 69 साल है. उन्होंने बताया कि दो नये मामलों के साथ दादर इलाके में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है जिनमें एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर और छह नर्स शामिल हैं.

महाराष्ट्र में ये हैं संक्रमितों का आंकड़ामहाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के साथ बुधवार को राज्य में यह आंकड़ा बढ़ कर 2,687 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 66 और पुणे में 44 नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि जिन अन्य शहरों में नये मामले आये हैं, उनमें पिंपरी चिंचवाड़ (1), ठाणे शहर (1), ठाणे ग्रामीण (2), वसाई विरार (1) और मीरा भयंदर (2) शामिल हैं.

महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस के 2,687 केस हैं जिसमें से 2,250 एक्टिव केस हैं. इसमें 259 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 178 की मौत हो चुकी है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

नहीं, यह वक्त मजदूरों को ट्रेन में भरकर घर भेज देने का नहीं है

जानें क्या संक्रमित गर्भवती मां से अजन्मा शिशु हो सकता है कोविड 19 ग्रस्त

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 6:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button