मुरारी पारा स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेन्द्री में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी में गांधी जी की अहम भूमिका रही है। गांधीजी पूरी दुनिया में अलग अलग समुदाय को एक साथ लाने की कोशिश की। गांधी जी ने रंगभेद नीति का कड़ा विरोध किया, क्योंकि वह सभी का समान विकास चाहते थे। गांधी जी ने सत्य, प्रेम औरअहिंसा की नीति अपना कर पूरी दुनिया में मिसाल पेश की। गांधी जी ने छुआछूत का विरोध किया गांधी जी ने कहा था कि सत्य मेरा ईश्वर है और अहिंसा उसे महसूस करने का जरिया है। विश्वास करना एक गुण है और अविश्वास दुर्बलता की जननी। सत्य कभी ऐसे कारणों को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो । सत्य बिना जनसमर्थन के भी खड़ा रहता है वह आत्म निर्भर है । अनुशासन के पालन किए बिना कोई बड़ी वस्तु नहीं हासिल की जा सकती। सफाई राजनीतिक आजादी से ज्यादा जरूरी है । कर्म करना जरूरी है न कि फल के बारे में सोचना। अंत में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, भजन की सामूहिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008