10 लाख ज्यादा टैक्सपेयर्स को Income Tax डिपार्टमेंट ने दिया तोहफा! जारी किया 4250 करोड़ रुपये का रिफंड – tax alert CBDT said Income Tax refunds worth Rs 4250 crore issued in a week | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/TAX.jpg)
![10 लाख ज्यादा टैक्सपेयर्स को Income Tax डिपार्टमेंट ने दिया तोहफा! जारी किया 4250 करोड़ रुपये का रिफंड 10 लाख ज्यादा टैक्सपेयर्स को Income Tax डिपार्टमेंट ने दिया तोहफा! जारी किया 4250 करोड़ रुपये का रिफंड](https://images.hindi.news18.com/optimize/hZrhXqEML2CIgXhINpEFiPm9BVI=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/TAX.jpg)
टैक्सपेयर्स को होगा फायदा
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक सप्ताह में ही 10.2 लाख करदाताओं को कुल मिलाकर 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीबीडीटी ने 14 अप्रैल, 2020 तक 10.2 लाख आयकरदाताओं को 4,250 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया. इस सप्ताह करीब 1.75 लाख और करदाताओं को रिफंड भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पार्ट 2 में किसानों को मिली बड़ी राहत, अब इन कामों की मिली छूट
सीबीडीटी ने कहा कि यह रिफंड पांच से सात कार्यदिवसों में आयकरदाताओं के खातों में डाल दिया जाएगा. सीबीडीटी व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर के मामलों से जुड़ी प्रत्यक्ष कर क्षेत्र की शीर्ष सरकारी संस्था है. उसने पिछले वित्त वर्ष में कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये के 2.50 करोड़ रिफंड जारी किये थे.विभाग ने कहा है कि करीब 1.74 लाख मामलों में करदाताओं को भेजे गये ई-मेल पर उनके जवाब का इंतजार है. उनसे उनके रिफंड का पुरानी बकाया कर मांग के साथ समाधान किये जाने के बारे में पूछा गया है. इसके लिये रिमांडर भी भेजा गया है जिसमें सात दिन के भीतर उनसे जवाब देने को कहा गया है ताकि रिफंड प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रसंस्कृत किया जा सके. करदाता इसके लिये अपने ई-फाइलिंग खाते में लागइन करके विभाग को जवाब दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार ने 21 हजार रुपये तक कमाने वालों की दी राहत! लिया ये बड़ा फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 6:59 PM IST