Lockdown 2.0 की हकीकत देखने निकले अमेठी के DM, मोहनगंज SO सहित कई पर गिरी गाज- DM Amethi Arun Kumar takes action against several police personals after seeing the reality of Lockdown extenson covid 19 upas | amethi – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Amethi-DM1.jpg)
![Lockdown 2.0 की हकीकत देखने निकले अमेठी के DM, मोहनगंज SO सहित कई पर गिरी गाज Lockdown 2.0 की हकीकत देखने निकले अमेठी के DM, मोहनगंज SO सहित कई पर गिरी गाज](https://images.hindi.news18.com/optimize/FGl265Nlzfeuc2Fz_SbEa1b3_x4=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Amethi-DM1.jpg)
लॉक डाउन का निरीक्षण करते अमेठी डीएम अरुण कुमार ने पकड़ी लापरवाही, कई पर गिरी गाज
अमेठी (Amethi) के डीएम अरुण कुमार ने बुधवार को लॉक डाउन के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले मोहनगंज थाने के एसओ के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए. इसके अलावा लापरवाह एक पुलिस कांस्टेबल और पीआरडी के जवान को निलंबित कर दिया.
डीएम अरुण कुमार जैसे ही सड़कों पर स्थिति का जायजा लेने आए, प्रशासन में हड़कंप मच गया. यही नहीं डीएम ने खुद गाड़ियां रुकवाईं और लॉक डाउन के दौरान पास आदि चेक किया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली दर्जनों गाड़ियों को डीएम ने सीज करने के आदेश दिये. यही नहीं उन्होंने लापरवाही मिलने पर मोहनगंज एसओ विश्वनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से हटाने का एसपी को निर्देश दिया.
आज ADM के साथ थाना मोहनगंज में लाकडाउन का पालन न करने वाले 26 व्यक्तियों, 16 वाहनों को मौके पर पकड़ते हुए FIR व 1 दुकान को सीज करने,साथ ही 1 पु. कां. व 1PRD जवान को निलंबित व SO को थानाध्यक्ष के पद से तत्काल हटाने के निर्देश SP को दिये। @CMOfficeUP @smritiirani @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/PLsClgnETi
— DMAmethi (@DmAmethi) April 15, 2020
जांच के दौरान जिलाधिकारी ने खुद देखा कि सड़कों पर बिना पास के कई वाहन फर्राटा भर रहे हैं. सभी के खिलाफ उन्होंने एक्शन के आदेश दिए. इस दौरान डीएम ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल और पीआरडी जवान को भी निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.
इनपुट: पप्पू पांडेय
ये भी पढ़ें:
यूपी के बार्डर एरिया पर निगरानी सख़्त, जानिए कौन आईपीएस, कहां हुआ तैनात?
लखनऊ: केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 64 वर्षीय बुजुर्ग का निधन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेठी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:41 PM IST