देश दुनिया

Lockdown 2.0 की हकीकत देखने निकले अमेठी के DM, मोहनगंज SO सहित कई पर गिरी गाज- DM Amethi Arun Kumar takes action against several police personals after seeing the reality of Lockdown extenson covid 19 upas | amethi – News in Hindi

Lockdown 2.0 की हकीकत देखने निकले अमेठी के DM, मोहनगंज SO सहित कई पर गिरी गाज

लॉक डाउन का निरीक्षण करते अमेठी डीएम अरुण कुमार ने पकड़ी लापरवाही, कई पर गिरी गाज

अमेठी (Amethi) के डीएम अरुण कुमार ने बुधवार को लॉक डाउन के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले मोहनगंज थाने के एसओ के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए. इसके अलावा लापरवाह एक पुलिस कांस्टेबल और पीआरडी के जवान को निलंबित कर दिया.

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में लॉक डाउन (Lockdown) आगामी तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को खुद जिलाधिकारी (डीएम) अरुण कुमार (DM Arun Kumar) सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने बिना पास के बेवजह घूमते लोगों के वाहन खुद सीज करवाए, यही नहीं लापरवाही बरतने वाले मोहनगंज थाने के एसओ के खिलाफ एक्शन के भी आदेश दिए. इसके अलावा लापरवाह एक पुलिसकर्मी और पीआरडी के जवान को डीएम ने निलंबित कर दिया. इस दौरान अमेठी में लॉक डाउन उल्लंघन करने के मामले में 26 एफआईआर दर्ज की गई.

डीएम अरुण कुमार जैसे ही सड़कों पर स्थिति का जायजा लेने आए, प्रशासन में हड़कंप मच गया. यही नहीं डीएम ने खुद गाड़ियां रुकवाईं और लॉक डाउन के दौरान पास आदि चेक किया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली दर्जनों गाड़ियों को डीएम ने सीज करने के आदेश दिये. यही नहीं उन्होंने लापरवाही मिलने पर मोहनगंज एसओ विश्वनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से हटाने का एसपी को निर्देश दिया.

जांच के दौरान जिलाधिकारी ने खुद देखा कि सड़कों पर बिना पास के कई वाहन फर्राटा भर रहे हैं. सभी के खिलाफ उन्होंने एक्शन के आदेश दिए. इस दौरान डीएम ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल और पीआरडी जवान को भी निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.

इनपुट: पप्पू पांडेय

ये भी पढ़ें:

यूपी के बार्डर एरिया पर निगरानी सख़्त, जानिए कौन आईपीएस, कहां हुआ तैनात?

लखनऊ: केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 64 वर्षीय बुजुर्ग का निधन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेठी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 9:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button