देश दुनिया

PB घोटाले में भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण मामले पर ब्रिटेन में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को | britain court will hear case of nirav modi on 28 april | britain – News in Hindi

PNB घोटाले में भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण मामले पर ब्रिटेन में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को

लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दो अरब डॉलर के घोटाले और मनी लांड्रिंग के मामलों में भगोड़ा नीरव मोदी (Nirav Modi) लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

लंदन. ब्रिटेन (Britain) की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) का न्यायिक रिमांड बढ़ा दिया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दो अरब डॉलर के घोटाले और धन शोधन (मनी लांड्रिंग) के मामलों में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भारत को प्रत्यर्पण के मुद्दे पर सुनवाई यहां की अदालत में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी. यह तथ्य भी सामने आया है कि नीरव मोदी पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो अतिरिक्त आरोप लगाए हैं.ये आरोप सबूतों को गायब करने और गवाहों को प्रभावित करने के हैं.

कोर्ट में पेश हुआ नीरव मोदी
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने फरवरी में इन आरोपों को प्रमाणित किया है. नीरव मोदी (49) पिछले साल अपनी गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. वह वीडियो लिंक के जरिये लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट की अदालत में पेश हुआ.

वीडियो लिंक के जरिये होगी पेशीअदालत के अधिकारी ने बताया कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी. नीरव मोदी को उस समय वीडियो लिंक के जरिये अदालत के समक्ष उपस्थित होना होगा. कोराना वायरस महामारी की वजह से ब्रिटेन में ज्यादतर मामलों सुनवाई वीडियो लिंक या टेलीफोन विकल्प के जरिये हो रही है.

वैंड्सवर्थ जेल में बंद है नीरव मोदी
ब्रिटेन के न्यायिक मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि 57 जेलों में 207 कैदियों का कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा जेलों में 13 कोविड-19 से संबंधित संदिग्ध मौते हुई हैं.

नीरव मोदी वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. यह इंग्लैंड की कैदियों की भीड़ वाली जेल मानी जाती है. पिछले महीने उसने उच्च न्यायायल में पांचवीं बार जमानत पर बाहर आने का प्रयास किया है. अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि उसके भागने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: Lockdown 2.0 की गाइडलाइंस तैयार करने के लिए सरकार ने अपनाई ये प्रक्रिया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ब्रिटेन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 10:57 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button