Lockdown 2.0: UP के बॉर्डर एरिया पर निगरानी सख्त, जानिए कौन IPS, कहां किया गया तैनात?- covid-19-lockdown-2-up-border-area-monitoring-tight-know-which-ips-officer posted where-uprm-upas | aligarh – News in Hindi
डीजीपी ने बॉर्डर एरिया की मुख्य सड़कों, मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली सड़कों, गलियों, गांवों की कच्ची सड़कों की सघन निगरानी के साथ जरूरत पड़ने पर ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
पड़ोसी देश, प्रदेश और जिलों से किसी भी व्यक्ति के आने-जाने को रोकने के लिए दरअसल ये पूरी कवायद की जा रही है. इसी के साथ पड़ोसी देश, प्रदेश, जिलों के साथ समन्वय पर भी जोर देने को कहा गया है. 16 अप्रैल की रात तक आईजी, डीआईजी भी बार्डर एरिया के जिलों में कैंप करेंगे.
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार को नई दिल्ली बॉर्डर पर गाजियाबाद, आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा को उत्तराखंड बॉर्डर पर बिजनौर जिले, आईजी आगरा सतीश गणेश को राजस्थान बॉर्डर के मथुरा, डीआईजी अलीगढ़ प्रीतिंदर सिंह को अलीगढ़ के हरियाणा बॉर्डर, आईजी झांसी सुभाष सिंह बघेल को मध्य प्रदेश के झांसी बॉर्डर, आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल मध्य प्रदेश के बॉर्डर, इटावा, डीआईजी बस्ती आशुतोष कुमार को नेपाल बॉर्डर के सिद्धार्थनगर, डीआईजी गोरखपुर राजेश मोडक को बिहार बॉर्डर के महराजगंज भेजा गया है.जानिए किस अफसर की कहां है तैनाती
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार – नई दिल्ली बॉर्डर पर गाजियाबाद
आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा – उत्तराखंड बॉर्डर पर बिजनौर
आईजी आगरा सतीश गणेश – राजस्थान बॉर्डर के मथुरा
डीआईजी अलीगढ़ प्रीतिंदर सिंह – अलीगढ़ के हरियाणा बॉर्डर
आईजी झांसी सुभाष सिंह बघेल – मध्य प्रदेश के झांसी बॉर्डर
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल- मध्य प्रदेश के बॉर्डर इटावा
डीआईजी बस्ती आशुतोष कुमार – नेपाल बॉर्डर के सिद्धार्थनगर
डीआईजी गोरखपुर राजेश मोडक – बिहार बॉर्डर के महराजगंज
डीआईजी देवीपाटन राकेश सिंह – नेपाल बॉर्डर के बहराइच
आईजी प्रयागराज केबी सिंह – प्रयागराज के मध्य प्रदेश बॉर्डर
डीआईजी चित्रकूट दीपक कुमार- चित्रकूट के मध्य प्रदेश बॉर्डर
डीआईजी बरेली राजेश कुमार पांडेय – पीलीभीत और बरेली के नेपाल बॉर्डर
डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल – सहारनपुर के हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश बॉर्डर और मुजफ्फरनगर के हरियाणा बॉर्डर
आईजी लखनऊ एसके भगत – लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर
डीआईजी आजमगढ़ सुभाषचंद्र दुबे – बलिया के बिहार बॉर्डर
डीआईजी मिर्ज़ापुर पीयूष श्रीवास्तव – सोनभद्र के झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बॉर्डर और मिर्जापुर के मध्य प्रदेश बॉर्डर
आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा – सोनभद्र से गाजीपुर और चंदौली के बिहार बॉर्डर
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 64 वर्षीय बुजुर्ग का निधन
मुरादाबाद: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव, डॉक्टर और 3 पुलिसकर्मी घायल