जरूरतमंद नागरिकों तक राहत सुविधा पहुँचना कांग्रेस कार्यकर्ता का कार्य – नीलू चंद्रवंशी
सबका संदेश
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कैबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ ( नीलू ) चंद्रवंशी जी साथ में कोरोना वायरस निगरानी जिला कमेटी के सदस्य श्री आकाश केशरवानी जी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, श्रीमती सावित्री साहू जी जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्री मुकेश झारिया जी अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, श्रीमती वर्षा रानी ठाकुर जी शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कवर्धा, श्री भगवान सिंग पटेल जी ब्लाक अध्यक्ष लोहारा, श्री धनुष वर्मा जी, श्री जोहान खांडे जी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ , श्री चतुरानन्द बैस जी ब्लॉक अध्यक्ष ठाठपुर, श्री नेतराम जंघेल जी, श्री रामचंद पटेल जी, श्री रामचंद साहू जी, श्री आनंद सिंह ठाकुर जी, श्री हेमराज कौशिक जी, श्री संजय लिखाते जी , श्री अनिल बघेल जी सदस्यों के साथ गठित समिती ने राहत शिविरों का दौरा कर वस्तु स्थिति का निरीक्षण किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बताया कि नगर पंचायत बोड़ला राहत शिविर सहित चिल्पी के राहत शिविर में 30 लोग ,धवाईपानी
( राजाढार ) में 7 लोग, नरोधी मे 32 लोग ,ठाठापुर रामपुर में 4 लोग , अगरी ज्ञानपुर में 22 लोग ,दशरंगपुर में 16 लोग , भागुटोला में 76 लोग कुल 250 लोग के आसपास राहगीरों राहत शिविर में रहे । इन शिविरों का दौरा कर शासन प्रशाशन की तैयारियों को आमजन तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है । जहां राहत शिविरों मे रुके हुवे नागरिकों ने सरकार की सुविधाओं को सराहा वही अन्य प्रदेशों के नागरिकों ने अपने राज्य जाने की बात कही जिस पर नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि अभी आप लोगो को अपने राज्य MP जाना उचित नही होगा वहाँ कोरोना कोरोना का संक्रमण ज्यादा है बल्कि हमरे जीले में एक भी केस नही है तो आप लोग यही ज्यादा सुरक्षित है आप यही रुके कोई भी असुविधा होने पर हमें बताएं।
ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार ने दो क्विंटल चावल और राशन पंचायतों से साथ ही राहत शिविरों में शिविर के प्रभारी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ने बताया कि शिविर का पूरा खर्च दान दाताओ से आये राशन एव राशि से और पंचायतों द्वारा चौदहवे वित्त राशि से राहत पहुचांने का कार्य किया जा रहा है । सीमावर्ती क्षेत्र धवाईपानी नाके में आवाजाही एवँ बाहरी राज्यो के नागरिकों का जिले में आने पर प्रतिबंध करने की बात कही। जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके ।