केरल: लॉकडाउन के दौरान समुद्र में नहाने गए थे 17 विदेशी पर्यटक, मामला दर्ज | Kerala 17 foreign tourists went to bathe in sea during lockdown case registered | nation – News in Hindi
पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से जिन पांच होटलों में रुके हुए हैं उनके मालिकों और प्रबंधकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.
Coronavirus Lockdown: ब्रिटेन (Britain), कनाडा (Canada) और फ्रांस (France) सहित विभिन्न देशों से आए इन पर्यटकों ने इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध होने के आदेश के बावजूद मंगलवार को समुद्र में स्नान किया.
ब्रिटेन (Britain), कनाडा (Canada) और फ्रांस (France) सहित विभिन्न देशों से आए इन पर्यटकों ने इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध होने के आदेश के बावजूद मंगलवार को समुद्र में स्नान किया. उनके खिलाफ केरल महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए पादरी, छह अन्य गिरफ्तार
वहीं विलिंग्डन द्वीप (Willingdon) में एक गिरजाघर (Church) में प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए बुधवार को एक पादरी को गिरफ्तार किया गया. पादरी पर कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन करने पर प्रतिबंध संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है.पुलिस ने बताया कि स्टेला मैरिस चर्च में आज सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए फादर ऑगस्टीन के साथ अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और केरल महामारी रोग अध्यादेश की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद पादरी और अन्य को थाने में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
देश में जारी है लॉकडाउन का दूसरा चरण
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 मार्च को लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा की थी जिसके बाद 14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी मे लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की जो कि 3 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान लोगों के घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पर ही हो रही है. गौरतलब है कि केरल में कुल 387 केस हैं जिसमें से 173 एक्टिव केस हैं और 211 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19 से होने वाली मौतों की दर भारत में कम लेकिन इन 2 राज्यों के आंकड़े उलट
कोरोना वायरस: तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं सबसे ज्यादा हॉट-स्पॉट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:20 PM IST