छत्तीसगढ़
जनसम्पर्क की ओर से मीडिया और कर्मचारियों को बाँटे गए मास्क मास्क को ड्यूटी समझ कर पहनने की अपील
जनसम्पर्क की ओर से मीडिया और कर्मचारियों को बाँटे गए मास्क
मास्क को ड्यूटी समझ कर पहनने की अपील
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ज़िला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों ने जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो, संवाददाताओं और पत्रकारों के साथ कार्यालय के कर्मचारियों को भी मास्क का वितरण किया। सहायक संचालक श्री राहुल सिंह आज पत्रकारों के कार्यालय पहुँचे और उन्हें मास्क दिए। उनके साथ कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर श्री अमित नूणीवाल भी थे। जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल सिंह ने मास्क को ड्यूटी समझ कर पहनने की अपील की। उन्होंने
मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने एवं जिला प्रशासन की जनहित में दैनिक कार्यवाही, आदेश और निर्देशों को सही और सटीक रूप से मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुचाने की जिम्मेदारी हैं। बिना मास्क के कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर न जायें। कोराना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनना ज़रूरी है। जनसम्पर्क कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी पालियों में काम कर रहे है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100