देश दुनिया

COVID 19 Another Jamati of Tablighi Jamaat from Jaunpur found corona positive isolated NODAKM UPMKB | COVID-19: जौनपुर से तब्‍लीगी जमात के एक और जमाती को पाया गया कोरोना पॉजिटव, हुआ आइसोलेट | jaunpur – News in Hindi

COVID-19: जौनपुर से तब्‍लीगी जमात के एक और जमाती को पाया गया कोरोना पॉजिटव, हुआ आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमाती को वाराणसी सेंटर में स्‍थानांतरित किए जाने की तैयारी की जा रही है.

जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) ने 7 जमातियों को जौनपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक मस्जिद से हिरासत में लिया था. इन्‍हीं सात में से एक जमाती को आज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है.

 

जौनपुर. दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) स्थिति तब्‍लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज में हिस्‍सा लेने वाले एक युवक को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. इस युवक को उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर शहर में क्‍वारेंटाइन किया गया था. बीएमयू से आज आई रिपोर्ट में इस युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रशासन, कोरोना पॉजटिव इस युवक को वाराणसी सेंटर (Varanasi Center) में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. उल्‍लेखनीय है कि जौनपुर में इस युवक को मिलाकर कुछ पांच लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, जिनमें से तीन कोरोना पॉजिटिव जमाती है.

जानकारी के अनुसार, आज कोरोना पॉजिटिव पाए गया युवक तब्‍लीगी जमाती से ताल्‍लुक रखता है. वह दिल्‍ली में तब्‍लीकी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद अपने छह अन्‍य साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था. जहां वह बदलापुर इलाके में स्थित एक मस्जिद में छुपे हुए थे. गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी छह लोगों को हिरासत में लेने के बाद क्‍वारेंटाइन में भेज दिया था. क्‍वारेंटाइन सेंटर से इनका सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था. जहां से आज आई रिपोर्ट में एक शख्‍स को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है, जबकि बाकी छह जमातियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

जौनपुर में अब तक कुल चार जमाती पाए एग कोरोना पॉजिटिवजौनपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्‍या पांच हो गई है. सबसे पहले यहां खाड़ी देश से आए एक युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. फिलहाल, उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे 14 दिनों के होम क्‍वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया था. इस बीच, शहर से कुछ दूर स्थित एक घर से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जिनमें से तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ये तीनों के तार भी तब्‍लीगी जमात से जुड़े हुए थे. ये सभी निजामुद्दीन इलाके में हुए मरकज में शामिल होने के बाद जौनपुर पहुंचे थे. आपको बता दें कि इन तीन जमातियों में एक जमाती रांची का और दो जमाती बांग्‍लादेश मूल के हैं.

यह भी पढ़ेंं: 

COVID 19 UP Update: 705 पहुंचा Corona Positive का आंकड़ा, अब तक 10 ने तोड़ा दम 

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जौनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 7:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button