किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान! अब 30 दिन की जगह सिर्फ 3 दिन में मिलेगा फसल का पैसा-Indian Farmer latest news Government of India will pay farmers within 3 days of purchasing their crop dolp | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Farmer-Image-4.jpg)
![किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान! अब 30 दिन की जगह सिर्फ 3 दिन में मिलेगा फसल का पैसा किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान! अब 30 दिन की जगह सिर्फ 3 दिन में मिलेगा फसल का पैसा](https://images.hindi.news18.com/optimize/Ida-lrha_alDTsmFDH4YJ-IUCAs=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/03/Farmer-Image-4.jpg)
कई राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद (Wheat Procurement) 15 अप्रैल से शुरू हो गई है.
किसानों (Indian Farmer) की मदद के लिए सरकार (Government of India) लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को फसलों के दाम का भुगतान महज तीन दिन के भीतर करने का आदेश दिया है.
30 दिन की बजाए अब 3 दिन में मिलेंगे पैसे- कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनके हित में कई फैसले लिए गए हैं.
>> उन्होंने कहा कि पहले जहां फसलों की खरीद के बाद किसानों को फसल के दाम के भुगतान में महीने भर का विलंब हो जाता था, वहां अब महज तीन दिनों के भीतर उनको फसलों का दाम मिलेगा और इस संबंध में राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे इसकी रिपोर्ट जल्द भेजें.
>> उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए खेती-किसानी से जुड़े तमाम कामों को छूट दी गई है.>> उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए केंदर सरकार ने चना और सरसों की खरीद की रोजाना लिमिट 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है.
>> कोरोनावायरस (Covid-19 Pandemic) की रोकथाम को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन (nationwide lockdown) में मध्य प्रदेश और पंजाब (Punjab) समेत कई राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद (Wheat Procurement) 15 अप्रैल से शुरू हो गई है. हरियाणा ने पहले सरसों और बाद में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद आरंभ करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-Income Tax डिपार्टमेंट ने दिया तोहफा! जारी किया 4250 करोड़ रुपये का रिफंड
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 7:05 PM IST