देश दुनिया

कर्नाटक: कोविड-19 अस्पतालों के ICU को आपस में जोड़कर बनाई सहायक इकाई | A subsidiary unit formed by interlinking ICU of Kovid-19 hospitals in Karnataka | nation – News in Hindi

कर्नाटक: कोविड-19 अस्पतालों के ICU को आपस में जोड़कर बनाई सहायक इकाई

कर्नाटक: कोविड-19 अस्पतालों के ICU को आपस में जोड़कर बनाई सहायक इकाई (फाइल फोटो)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के. ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों के ICU को एक पटल पर जो कर गंभीर उपचार के लिए सहायक इकाई बनाई.

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य भर में कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों में गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखे गए रोगियों की निगरानी के लिए बुधवार को एक गंभीर उपचार सहायक इकाई की शुरुआत की.

इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के. ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों के आईसीयू को एक पटल पर जोड़ कर गंभीर उपचार के वास्ते एक समर्पित सहायक इकाई की स्थापना करने वाला कर्नाटक पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि इस इकाई के माध्यम से पूरे कर्नाटक में कोविड-19 के मरीजों की हालत पर निगरानी की जा सकेगी.

तीन शिफ्ट में डॉक्टर कर रहे काम

परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि इकाई को डॉक्टरों का एक केंद्रीकृत दल संचालित करेगा. डॉक्टरों का दल आईसीयू में भर्ती मरीजों की हालत पर निगरानी रखने के लिए तीन पाली में चौबीस घंटे काम करेगा.ये भी पढ़ें- गुजरात के CM विजय रुपाणी हुए होम क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित MLA से की थी मुलाकात

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 7:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button