देश दुनिया

गुजरात के CM विजय रूपाणी हुए होम क्वारेंटाइन, कोरोना संक्रमित MLA से की थी मुलाकात | gujarat cm vijay rupani home quarantine covid-19 test congress mla imran khedawala coronavirus | nation – News in Hindi

गुजरात के CM विजय रूपाणी हुए होम क्वारेंटाइन, कोरोना संक्रमित MLA से की थी मुलाकात

CM विजय रुपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे (फाइल फोटो)

कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह विजय रूपाणी (Vijay Rupani) से गांधीनगर में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस (Congress) के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए.

मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से राज्य प्रशासन का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया, ‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.’

सीएम ने कांग्रेस विधायक से की थी मुलाकात
अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. आर. के. पटेल और डॉ. अतुल पटेल ने मुख्यमंत्री की जांच की है. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री की सेहत अच्छी है और उनके स्वास्थ्य संबंध सभी मानक सामान्य हैं.’ कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह रूपाणी से गांधीनगर में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

रूपाणी से मुलाकात करने के बाद खेड़ावाला ने गांधीनगर में मीडियाकर्मियों को संबोधत किया था. अहमदाबाद के उप निगमायुक्त ओम प्रकाश माचरा ने बताया कि विधायक को कोविड-19 के अस्पताल सरदार वल्लभभाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अश्विनी कुमार ने कहा कि अहमदाबाद में जमालपुर खाडिया क्षेत्र के प्रतिनिधि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूने दिए थे. उसके बावजूद वह घर पर नहीं रहे और रूपाणी से मिलने आ गए. ऐसा करके उन्होंने एक बड़ी गलती की है.

बैठक में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री भी थे मौजूद
उन्होंने बताया कि उक्त विधायक मुख्यमंत्री से 15 से 20 फुट की दूरी पर बैठे थे. खेड़ावाला के अतिरिक्त कांग्रेस के शहर से दो विधायक ग्यासुद्दीन शेख और शैलेश परमार भी बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीपसिंह जड़ेजा भी शामिल हुए थे. इस बैठक में रूपाणी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन विधायकों के क्षेत्रों समेत अहमदाबाद के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें :-

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी सीएम रुपाणी से मिलने पहुंचे थे विधायक इमरान, CMO ने जताई नाराजगी

कौन है वह शख्‍स, जिसने बांद्रा स्टेशन पर जुटे मजदूरों को किया गुमराह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 5:46 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button