लॉकडाउन 2.0: केंद्र सरकार का निर्देश- क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान तैयार करें सभी राज्य | Lockdown 2-0 Ministry of Health said Prepare Crisis Management Plan All States | nation – News in Hindi


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने कहा कि कोरोना (Corona) के हर केस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी राज्यों को क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना हॉटस्पॉट और उसके आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी. सांस की बीमारी वाले सभी मरीजों की जांच होगी. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. सभी जिलों को कहा है कि वो COVID19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं. क्योंकि एक चूक पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 4:40 PM IST