लखनऊ: केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 64 वर्षीय बुजुर्ग का निधन- Corona positive 64 year old veteran admitted to KGMU died today in Lucknow COVID 19 deaths lockdown uttar pradesh upas | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/mainlogo_hindi_new.png)
लखनऊ: केजीएमयू प्रशासन के अनुसार रोगी को वेंटीलेटर पर रख गया था. पूर्ण प्रयास किये गए लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. बुजुर्ग ने केजीएमयू से पहले मेड वेल हॉस्पिटल और चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में भी इलाज करवाया था.
लखनऊ: केजीएमयू प्रशासन के अनुसार रोगी को वेंटीलेटर पर रख गया था. पूर्ण प्रयास किये गए लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. बुजुर्ग ने केजीएमयू से पहले मेड वेल हॉस्पिटल और चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में भी इलाज करवाया था.
केजीएमयू प्रशासन के अनुसार रोगी को वेंटीलेटर पर रख गया था. पूर्ण प्रयास किये गए लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. बुजुर्ग ने केजीएमयू से पहले मेडवेल हॉस्पिटल और चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में भी इलाज करवाया था.
ये है पूरा मामला
दरअसल ये डायबीटीज पेशेंट (Diabetes Patient) करीब एक हफ्ते पहले लखनऊ के मेडवेल हॉस्पिटल में इलाज कराने आया था. उससे एक्स-रे कराने को कहा गया था, जिसके लिये वह चरक डायग्नोस्टिक सेंटर गया था. इसी दौरान मरीज की हालत खराब हो गई और उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई. उसे शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लाया गया. जहां रोगी की हालत गम्भीर होने की वजह से उसे इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से न्यूरोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया. जांच में वह मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया. तभी से वह वेंटीलेटर पर था.मरीज के संपर्क में आए 65 कर्मचारियों को किया गया क्वारेंटाइन
उधर जानकारी के बाद कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वाले ट्रॉमा सेंटर के 65 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया. इनमें से 52 नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मी हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी स्टाफकर्मियों का टेस्ट किया जा रहा है. मंगलवार सुबह तक उनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी लेकिन उन्हें अभी 14 दिन तक पृथक वास में ही रखा जाएगा. वहीं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को ही मेडवेल हॉस्पिटल और चरक डायग्नोस्टिक सेंटर को पत्र लिखकर अपना सारा कामकाज बंद करके उस मरीज के सम्पर्क में आये अपने कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा.
ये भी पढ़ें:
मुरादाबाद पथराव पर सख्त सीएम योगी बोले- उपद्रवियों को चिन्हित कर लगाएं NSA
मुरादाबाद: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव, डॉक्टर और 3 पुलिसकर्मी घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 3:51 PM IST