रचनात्मक कार्यो के साथ सुरक्षा का संकल्प

*रचनात्मक कार्यो के साथ सुरक्षा का संकल्पसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर कोरोना वायरस के इस महामारी के कारण विकट परिस्थितियों में लॉकडॉउन के कारण सभी अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर द्वारा जिले के विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल की गई जिसके माध्यम से
विद्यार्थियों ने लॉकडॉउन का समय का सही उपयोग करते हुए घर में ही रहकर अपनी कला को दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही हर मैसेज के माध्यम से लॉक डाउन एवं धारा 144 का कड़ाई से पालन करने की अनुरोध भी की। एबिवीपी के तत्वाधान में
सोशल डिस्टेंसिंग शॉर्ट फिल्म थीम पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित किया गया । वीडियो गीत और
डायलॉग के माध्यम से था जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डायलॉग के वीडियो में प्रथम कमलेश
उइके और द्वितीय अभिषेक रवानी रहे। इसी प्रकार गीत के वीडियो में दो प्रतिभागियों के मध्य टॉय हो गया प्रथम बदल सिंह ठाकुर, देविका देवांगन द्वितीय मयंक नागवंशी रहे। विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्राओं को
आत्मरक्षा के निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है,जिसमें आत्मरक्षा के 17 स्टेप सिखाया जाता है, इसी पर आधारित जिले के छात्राओं के लिए “मिशन साहसी”17 स्टेप कॉम्पिटिशन घर बैठे ही वीडियो बनाकर बड़ी संख्या में भाग लिये। जिनमें से 2 मुक बधिर छात्राओं ने भी भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम किरण जैन बीएससी प्रथम
पीजी कॉलेज कांकेर,द्वितीय कविता मरकाम बीए द्वितीय पीजी कालेज कांकेर , तृतीय ममता धनकर बीए चारामा कॉलेज साथ ही दोनों मुख बधिर छात्राओं कुंजलता जैन टिमनार तथा सुरेखा साहू सरोना को भी उनके सुन्दर प्रयास और साहस के लिए सम्मानित किया गया। इसके पहले भी जनता कर्फ्यू के दिन छात्र-छात्राओं रीड बुक चेलेंज का
टॉस्क दिया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट के स्तिथि पर जिले में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने गांवों में लोगो को जागरूकता हेतु सोशल डिस्टेंसिग, मास्क पहनना एवं बेवजह घर से नहीं जाने की सलाह दी जा रही है,हेल्पलाइन के माध्यम से राशन के लिए कॉल आने से लोगों तक राशन पहुंचाया गया,कुछ मजदूर रायपुर से कोंडागांव जा रहे थे जानकारी मिलते ही उनको प्रशासन को सौंपा गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100