गुजरात में कोविड-19 से 14 साल की लड़की की मौत! मरने वालों की संख्या 30, कुल मामले 695 – Death toll from COVID-19 in Gujarat is 30 total cases 695 | nation – News in Hindi


गुजरात में दो लोगों की गई जान
गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक 14 साल की लड़की और सूरत की 45 साल की एक महिला की जान चली गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 56 नए मामलों में से 42 अहमदाबाद, छह सूरत और वड़ोदरा-पंचमहल के तीन-तीन मामले हैं. इस बीच, गुजरात पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर फैल रही अफवाहों से निपटने के लिए एक नई पहल की है.
52 more #COVID19 cases & 2 more deaths (Ahmedabad & Surat) reported in Gujarat. The total number of coronavirus cases in the state is at 695 & virus-related deaths at 30: State Health Department
— ANI (@ANI) April 15, 2020
गुजरात पुलिस कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और नफरत भरे संदेशों पर नजर रखने के लिए अहमदाबाद और सूरत में साइबर स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर रही है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी अपराध, शमशेर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो सप्ताह से भी कम समय में 800 आईटी , कम्प्यूटर और फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञों सहित 5000 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है.
सिंह ने कहा, मौजूदा स्थिति में, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और नफरत भरे संदेशों के मद्देनजर ये स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ये स्वयंसेवक ऐसे मामलों का पता लगाएंगे और अपराधियों के खिलाफ हमें कार्रवाई करने में मदद करेंगे.
सीएम विजय रूपाणी की रिपोर्ट नेगेटिव
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में जमालपुर-खादी कांग्रेस के विधायक इमरान खेडावाला कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाज के लिए इमरान को एसवीपी अस्पताल ले जाया जाएगा. इमरान खेडावाला ने मंगलवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के साथ एक बैठक भी की. जिसके बाद सीएम विजय रूपाणी का कोरोना टेस्ट हुआ, जो नेगेटिव आया है. इसके बाद भी सीएम सेल्फ क्वॉरंटाइन में रहेंगे. उन्हें एक हफ्ते के लिए अपनी सारी मीटिंग कैंसिल कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: COVID 19 UP Update: 705 पहुंचा Corona Positive का आंकड़ा, अब तक 10 ने तोड़ा दम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 2:26 PM IST