कोरोना के बीच जम्मू के 181 स्वास्थ्य योद्धाओं को हटाए जाने पर भड़के शशि थरूर – Shashi Tharoor furious over the removal of 181 health warriors from Jammu between Corona | nation – News in Hindi
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जम्मू से स्वास्थ्यकर्मियों को निकाले जाने का मुद्दा उठाया है.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया है.
शशि थरूर ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, 12 अप्रैल को यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश मिला है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया है. इसमें 97 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब देश कोरोनावायरस संकट से जूझ रहा है.
2/2 How can frontline warriors against the deadly virus be fired at the very time when they are needed most? These healthcare professionals had been selected under SRO 24 by following a proper procedure &are now being arbitrarily terminated. Plse protect them @drjitendraSingh!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 15, 2020
थरूर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में स्वास्थ्य योद्धाओं की सबसे अहम जरूरत है. ऐसे समय में उन्हें कैसे निकाला जा सकता है. इन स्वास्थ्य पेशेवरों को उचित प्रक्रिया के तहत ही भर्ती किया गया था लेकिन अब उन्हें बिना किसी वजह से बर्खास्त किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :- EXCLUSIVE: जैश के कई आतंकी हुए कोरोना संक्रमित, पाकिस्तान ने इलाज कराने से किया इनकार
कोरोना से अब तक 377 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश अबतक 377 लोगों की मौत हो गई और संक्रमितों की संख्या11,439 पर पहुंच गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.
इसे भी पढ़ें :-