राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, कहा-फ्लाइट से लोगों को घर पहुंचाए सरकार- Rahul Gandhi gave advice to the government, said – Government to bring people home by flight | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/rahul-gandhi-2.jpg)
![राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, कहा-फ्लाइट से लोगों को घर पहुंचाए सरकार राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, कहा-फ्लाइट से लोगों को घर पहुंचाए सरकार](https://images.hindi.news18.com/optimize/Ne0wD3OSnn4clWsF-boeFVzGhgs=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/rahul-gandhi-2.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र को दी नसीहत.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के चलते बंद हुए व्यवसाय ने आज हजारों भारतीय श्रमिकों को संकट में डाल दिया है. काम न मिलने के कारण लोग अपने घर लौटने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वह मिडिल ईस्ट में रह रहे भारतीयों के लिए ऐसी कोई योजना तैयार करे जिससे हमारे भाइयों और बहनों को फ्लाइट से उनके घर पर भेजा जा सके.’
The #Covid19 crisis & shutting of businesses in the Middle East have left thousands of Indian workers in deep distress & desperate to return home. The Govt must organise flights to bring home our brothers & sisters most in need of assistance, with quarantine plans in place.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत फिलहाल सबसे गरीब अफ्रीकी देशों की कतार में खड़ा हो गया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देर की और अब यहां इसकी भारी कमी है. हर दस लाख भारतीयों पर सिर्फ 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) के संग हैं. बड़े स्तर पर टेस्टिंग, वायरस से लड़ाई का समाधान है. वर्तमान में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं.”
इसे भी पढ़ें :-
EXCLUSIVE: कोरोना की कसम लेने वाले 9000 कैदियों को मिली 60 दिनों की पैरोल
COVID19: न खांसी जुकाम, फिर भी पानीपत में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 10:37 AM IST