देश दुनिया

राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, कहा-फ्लाइट से लोगों को घर पहुंचाए सरकार- Rahul Gandhi gave advice to the government, said – Government to bring people home by flight | nation – News in Hindi

राहुल गांधी ने सरकार को दी नसीहत, कहा-फ्लाइट से लोगों को घर पहुंचाए सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र को दी नसीहत.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है.

नई दिल्ली. चीन (China) से दुनि​याभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर के देशों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐसे में दूसरे देशों में फंसे भारतीयों के लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है. दूसरे देशों में फंसे भारतीय अपने घर आने को बेताब दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार को  मिडिल ईस्ट में फंसे भारतीय  भाइयों और बहनों को उनके घर पहुंचाने के लिए हवाई सेवा शुरू करनी चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के चलते बंद हुए व्यवसाय ने आज हजारों भारतीय श्रमिकों को संकट में डाल दिया है. काम न मिलने के कारण लोग अपने घर लौटने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वह मिडिल ईस्ट में रह रहे भारतीयों के लिए ऐसी कोई योजना तैयार करे ​जिससे हमारे भाइयों और बहनों को फ्लाइट से उनके घर पर भेजा जा सके.’

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत फिलहाल सबसे गरीब अफ्रीकी देशों की कतार में खड़ा हो गया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देर की और अब यहां इसकी भारी कमी है. हर दस लाख भारतीयों पर सिर्फ 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) के संग हैं. बड़े स्तर पर टेस्टिंग, वायरस से लड़ाई का समाधान है. वर्तमान में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं.”

इसे भी पढ़ें :-

EXCLUSIVE: कोरोना की कसम लेने वाले 9000 कैदियों को मिली 60 दिनों की पैरोल

COVID19: न खांसी जुकाम, फिर भी पानीपत में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 10:37 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button