लॉकडाउन बढ़ने पर उद्योग जगत ने सरकार से मांगा 16 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज- coronavirus Industry bodies call on govt for stimulus of up to Rs 16 lakh crore | business – News in Hindi


प्रतिदिन करीब 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान
COVID-19: उद्योग निकायों ने कोविड-19 महामारी से बुरी प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को नए सिरे से खड़ा करने के लिए 14 लाख करोड़ रुपये से 16 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की मांग की.
रोजाना 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Ficci) की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा, अनुमानों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से हर रोज 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. इस हिसाब पिछले 21 दिन में 7-8 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच चार करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में है. इस तरह एक तात्कालिक राहत पैकेज जरूरी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 8:59 AM IST