देश दुनिया

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के रिश्तेदार ने डॉक्टर पर किया हमला – Telangana- Relatives of patient suspected of Coronavirus attacked doctor in hyderabad | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के रिश्तेदार ने डॉक्टर पर किया हमला

तेलंगाना में संक्रमण के कुल मामले 644

तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 644 हो गया है.

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद में कोविड-19 (COVID-19) की ड्यूटी कर रहे एक डॉक्टर पर अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए एक व्यक्ति के बेटे ने कथित रूप से हमला कर दिया. उस्मानिया जनरल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पृथक वार्ड के दो लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह व्यक्ति अस्पताल से छुट्टी की मांग कर रहा था. इसी को लेकर उनकी बहस हो गई थी और उसके बेटे ने एक कनिष्ठ डॉक्टर पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया था लेकिन पास के इलाके में ही वह मिल गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुंबई में सबसे ज्यादा मामले
राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 644 हो गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने इसकी जानकारी दी. मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे अब तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है.

ये भी पढ़ें: LIVE: देश में कोरोना के 10815 मरीज़, अब तक 353 लोगों की गई जान

अलग-अलग तरह से किया जा रहा लोगों को जागरूक
तेलंगाना में कोरोना वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए नये-नये विचारों का सहारा लिया जा रहा है. इसके लिए पुलिस कोरोना वायरस के आकार वाले हेलमेट पहन रही है तो वहीं दूसरी ओर एक कार संग्रहालय के मालिक ने एक ‘वायरस कार’ बनाई है. कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए इन अभिनव प्रयोगों के अलावा एक लोक गायक एक वीडियो के जरिये लोगों को हाथ धोने का महत्व समझाते हुए नजर आ रहे है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि कक्षा 1 से 9 के बीच के सभी छात्रों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. शनिवार को राज्य कैबिनेट की मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा के छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 350 नए केस, 18 की मौत, कुल मामले 2,684

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 6:56 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button