देश दुनिया

लॉकडाउन पार्ट 2: रेलवे रद्द करेगा 39 लाख लोगों के ट्रेन टिकट, जानिए कैसे आएंगे पैसे वापस?-Indian Railway set to cancel around 39 lakh tickets booked for April 15-May 3 due to extension of nationwide lockdown | business – News in Hindi

लॉकडाउन पार्ट 2:  रेलवे रद्द करेगा 39 लाख लोगों के ट्रेन टिकट, जानिए कैसे आएंगे पैसे वापस?

3 मई तक सभी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा ट्रेनों को 3 मई तक रद्द करने के बाद यात्रियों (Passengers) को इस अवधि के ई-टिकट कैंसिल (E-Train Ticket) करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा यानी टिकट कैंसिल होने के बाद पैसे उनके खाते में पहुंच जाएंगे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन (Lockdown Part 2) बढ़ाने के फैसले के बाद रेलवे (Indian Railway) ने 3 मई तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे अब रेलवे को बुक हुई 39 लाख ट्रेन टिकट (Railway Train Ticket) को रद्द करना पड़ेगा. अब सवाल उठता है कि यात्रियों के पैसे कैसे रिफंड होंगे. इसका जवाब IRCTC ने दिया है.

ये भी पढ़ें :-Lockdown बढ़ने से देश को होगा अरबों का नुकसान, 2020 में GDP Growth जीरो रहेगी

IRCTC ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को 3 मई तक रद्द करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के ई-टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा यानी टिकट कैंसिल होने के बाद पैसे उनके खाते में पहुंच जाएंगे.

IRCTC के मुताबिक, 15 अप्रैल के बाद की जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराई है, उन सभी को पूरा रिफंड मिलेगा. इससे पहले, 22 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के दौरान बुक ट्रेन टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो गए थे. रेलवे ने कहा था कि यात्रियों को अपना टिकट कैंसिल करने की जरूर नहीं, वो ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाएंगे. अगर आप खुद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें :-सैलरी से जुड़े मामलों को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 7:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button